News Room Post

Uttarkashi Love Jihad: जानिए आखिर उत्तराखंड के पुरोला में क्यों गरमाया लव जिहाद का मसला, भड़के लोगों ने…

Uttarkashi Love Jihad

नई दिल्ली। देशभर में इस वक्त लव जिहाद का मुद्दा गरमाया हुआ है। एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां हिन्दू लड़कियों को खास धर्म के लोग निकाह कर जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहे हैं। देशभर से सामने आ रहे इन मामलों के बीच उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी लव जिहाद की आग सुलगती हुई नजर आ रही है। बता दें, यहां उत्तरकाशी जिले के पुरोला में बीते दिनों एक मामला सामने आया था। बताया गया कि 26 मई को एक मुस्लिम समेत दो युवकों ने स्थानीय नाबालिग लड़की के अपहरण की कथित कोशिश की। हालांकि युवक अपने इस प्रयास में सफल न हो सके। मौके पर मौजूद दूसरे स्थानीय युवकों द्वारा लड़की का अपहरण होने से बचा लिया गया।

अब जैसे ही इस मामले की जानकारी लोगों को लगी तो उनका गुस्सा भड़क गया। पुरोला समेत आसपास के इलाकों में हिन्दू संगठनों द्वारा मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। मामले के विरोध के बीच मुस्लिम दुकानदारों की दुकानों पर कई पोस्टर भी चस्पा नजर आए। इन पोस्टरों की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई कि उनमें ये लिखा गया था कि सभी अपनी दुकानें 15 जून तक खाली कर लें। नहीं तो वो लोग अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। कहा ये जा रहा है कि इन पोस्टरों के चस्पा होने के बाद कई मुस्लिम दुकानदार दुकान छोड़कर जा चुके हैं। हालांकि इस मामले पर पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। दुकानदारों ने दुकानें बंद की है ये बात गलत है।

सीएम धामी ने की है ये अपील

उधर इस मामले पर गहराते विवाद को देखने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से अपील की है कि वो शांति बनाए रखे। कानून को हाथ में लेने की कोशिश न करें। जिला प्रशासन स्थिति पर नियंत्रण बनाए हुए हैं। इसके आगे सीएम धामी ने ये भी कहा है कि जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

छावनी में तब्दील किया गया पुरोला

जनपद उत्तरकाशी के महापंचायत पर संशय बरकरार है। महापंचायत से इतर व्यापार मंडल ने पुरोला बड़कोट एवं नौगांव बाजार को बंद रखा है।  सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए पुरोला को छावनी में तब्दील किया गया है। पुरोला में 300 से अधिक जवानों की तैनाती के अलावा धारा 144 लागू हो गई है साथ ही कहा ये भी गया है कि अगर इन नियमों को तोड़ा जाता है तो उसपर प्रशासन की तरफ से कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version