News Room Post

जिसके वैक्सीन डोज से पार हुआ 100 करोड़ का आंकड़ा, उस शख्स ने कहा कि मुझे हमेशा रहेगा इस बात का मलाल..जानिए ऐसा क्यों कहा

vaccine

नई दिल्ली। आज का दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास है। आज भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई है। यह हम सभी के लिए बेहद ऐतिहासिक उपलब्धि है, लेकिन यहां आपको एक बात जानकर हैरानी होगी कि जिस व्यक्ति को 100 करोड़वां वैक्सीन की डोज लगाई गई, वो व्यक्ति पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से आता है। इस शख्स का नाम अरुण रॉय है। आइए, आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं कि इन्होंने इस ऐतिहासिक पल का जींवत गवाह बनने पर क्या कुछ कहा। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 100 करोड़वां वैक्सीन लगवाने वाले शख्स का नाम अरुण रॉय है, जो कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से आते हैं। अरुण पीएम मोदी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। वे दिव्यांग हैं, लेकिन  इस बीच उन्होंने अपने गम का इजहार करते हुए कहा कि उन्हें इस बात का ताउम्र मलाल रहेगा कि वे इस ऐतिहासिक क्षण में वे पीएम मोदी के साथ तस्वीर नहीं ले पाए हैं। जिसका मलाल उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था। उन्होंने बताया कि वे पहले ही तय कर चुके थे कि वे 100 करोड़वां वैक्सीन लगवाएंगे। इसके लिए उन्होंने रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया था।

नहीं लगवाना चाहते थे वैक्सीन

अरुण रॉय ने बताया कि पहले उन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाने का मन बनाया था, लेकिन जब उन्होंने देखा कि देश के 70 फीसद लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं और यह कोरोना को हराने की दिशा में कारगर भी साबित हो रहा, तो उन्होंने भी कोरोना वैक्सीन लगवाने का फैसला किया और आज वे 100 करोड़वां वैक्सीन लगवाने वाले शख्स की फेहरिस्त में शुमार हो चुके हैं। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए पीएम मोदी के नाम तारीफों के कसीदे भी पढ़े। आइए, आपको वो वीडियो दिखाते हैं।

वीडियो में देखिए कैसे पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से आने वाले शख्स ने बांधे उनके नाम तारीफों के पुल

वीडियो में देखिए कैसे पीएम मोदी चिकित्सकर्मियों समेत वैक्सीन डोज लगवाने वाले लोगों से मुखातिब हुए 

आज एतिहासिक दिन है

आज का दिन हम सबके लिए बेहद खास है, क्योंकि आज भारत ने 100 करोड़वां वैक्सीन की डोज पूरी करके विपक्षी समुदाय को यह संदेश दे दिया है कि वे किसी भी विषम परिस्थितियों का सामना करने का दम रखते हैं।

Exit mobile version