News Room Post

Kedarnath Helicopter Crash : मां-बाप की इकलौती संतान थी केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुई कृति बराड़, जिस दिन था जन्मदिन उसी दिन हुई मौत

केदारनाथ। मंगलवार को केदारनाथ में हुए एक प्लेन क्रैश में 7 लोगों की मौत हो गई थी इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों में 5 महिलाएं और दो पुरुष शामिल थे केदारनाथ घाटी के पास यह हादसा गरुड़ चट्टी के पास हुआ था मरने वालों में से एक गुजरात के भावनगर की रहने वाली कृति बराड़ भी थी। 30 वर्षीय कृति बराड़ अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी इस हादसे में उनकी जान जाने के बाद उनके माता-पिता को गहरा आघात पहुंचा है उनका दुख इस बात से और बढ़ गया है कि जिस दिन कृति बराड़ का जन्मदिन था उसी दिन उनकी मौत हो गई एक माता पिता के तौर पर यह बेहद भयावह है।


आपको बता दें कृति के पिता कमलेश बराड़ गुजरात विज कंपनी लिमिटेड में लाइनमैन हैं। उन्होंने बताया कि कृति उनकी इकलौती संतान थी। मंगलवार को ही उसका जन्मदिन था। जब पिता ने उन्हें विश करने के लिए सुबह 9 बजे एक वीडियो कॉल किया था, तब उन्हें क्या पता था कि शाम होते होते बेटी जिंदा नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि वीडियो कॉल पर बात के दौरान कृति ने फोन पर केदारनाथ के दर्शन कराए। साथ ही हमें आसपास का माहौल भी दिखाना चाहती थी, लेकिन मैंने यह कहते हुए कॉल काट दिया कि मेरे पास समय की कमी है।

भावनगर के एक स्कूल में पढाती थी कृति बराड़

जब कृति बराड़ केदारनाथ दर्शन के लिए जा रही थी तो उनके साथ उनकी चचेरी बहन उर्वी बराड़ और खास दोस्त पूर्वा रामानुज उनके साथी इस हादसे में कृति के साथ दोनों की मौत हो गई। कृति भावनगर शहर में एक स्कूल टीचर थी, जबकि उर्वी बराड़ सरदार पटेल विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में अपनी डिग्री पूरी करने के बाद एक आईटी कंपनी में नौकरी कर रही थी। उसके परिवार के सदस्यों ने बताया कि उर्वी की दोस्त पूर्वा कनाडा जाने की तैयारी कर रही थी। लेकिन उससे पहले ही वो इस हादसे का शिकार हो गई।

Exit mobile version