News Room Post

Allegation: प्रख्यात कवि कुमार विश्वास का आरोप, 500 करोड़ रिश्वत लेकर दिल्ली में बनाई गई नई शराब नीति

kejriwal kumar vishwas

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नई शराब नीति लागू की है। अब ये नीति विवादों में आ गई है। केजरीवाल का साथ छोड़ने वाले नामचीन कवि कुमार विश्वास ने आरोप लगाया है कि नई शराब नीति के पीछे रिश्वतखोरी है। कुमार विश्वास ने ट्विटर पर कहा है कि नई नीति के तहत शराब के ठेके देने के लिए 500 करोड़ की रिश्वत ली गई है। बता दें कि कुमार विश्वास पहले केजरीवाल के साथ थे। दोनों ने मिलकर साल 2011 में दिल्ली में अन्ना हजारे का आंदोलन कराया था। केजरीवाल के साथ मिलकर कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी AAP का गठन किया। बाद में वैचारिक मतभेद के कारण वो केजरीवाल का साथ छोड़ गए थे।

कुमार विश्वास ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा कि पीनेवालों की उम्र 21 से घटाकर 18 साल करने और 1000 नए शराब ठेके खुलवाने की नीति की सिफारिश करने के लिए साल 2016 में दिल्ली का शराब माफिया और दारू जमा करने वाले विधायक मेरे पास आया था। उसे मैंने दुत्कार कर भगा दिया था और दोनों नेताओं को चेताया था। अब छोटे वाले के साले ने 500 करोड़ की डील में मामला सेट कर लिया। माना जा रहा है कि कुमार विश्वास ने दोनों नेताओं के तहत केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बारे में लिखा है। छोटे नेता के साले के तहत यही संकेत किया गया है।

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने नई शराब नीति में सरकारी ठेके खोलने की जगह निजी शराब की दुकानों को बढ़ावा दिया है। इस नीति के तहत दिल्ली में अब तक 849 दुकानें खुली हैं। नई नीति में हर वार्ड में शराब की 3 दुकानों का लाइसेंस दिया गया है। साथ ही शराब पीने की उम्र भी घटाकर 18 साल कर दी गई है। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष में बैठी बीजेपी भी इस नीति का विरोध कर रही है। बीजेपी ने इसके खिलाफ सोमवार को बड़ा प्रदर्शन भी किया। बीजेपी के नेताओं ने भी केजरीवाल पर 2000 करोड़ की रिश्वत लेकर नई नीति लाने का आरोप लगाया है।

Exit mobile version