News Room Post

The Kashmir Files: CM केजरीवाल ने ‘The Kashmir Files’ का उड़ाया मजाक!, तो कुमार विश्वास ने ऐसे दिया जवाब

नई दिल्ली। बीते दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बयान दिया। फिल्म के जरिए अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा और इतना ही नहीं दिल्ली में द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने को सिरे खारिज करते हुए भी दिखे। दरअसल दिल्ली विधानसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ टैक्स फ्री करने की मांग क्यों हो रही है। इतना ही शोक है तो विवेक अग्निहोत्री को बोल दे मूवी को यूट्यूब पर अपलोड कर दो सारी फ्री-फ्री हो जाएंगी। लेकिन जिस तरह सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में मूवी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  को लेकर भाषा प्रयोग किया। उसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स केजरीवाल भड़के उठे। इसके अलावा कई नेताओं ने केजरीवाल को जमकर खरी खोटी भी सुनाई।

इसी बीच अब कवि कुमार विश्वास (Poet Kumar Vishwas) ने दिल्ली सीएम केजरीवाल के फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर दिए गए बयान पर चुटकी ली है। कुमार विश्वास ने एक यूजर के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ”दुधमुंहे बच्चों, असहाय महिलाओं और शान्तिप्रिय कश्मीरी पंडितों के प्रायोजित नृशंस हत्याकांड व अपने ही देश में निर्वासन के दर्द पर, अपने टुच्चे राजनैतिक लाभ के लिए तो कोई पिशाच ही अट्टहास कर सकता है। कौन कर रहा था वैसे ?”

बता दें, 11 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज हुई फिल्म The Kashmir Files को बॉक्स आफिस पर शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में 1990 के दौरान कश्मीर घाटी में हुए नरसंहार और वहां से कश्मीरी पंडितों के पलायन को दर्शाया गया है। फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इसके अलावा खास बात ये है कि कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई है।

Exit mobile version