News Room Post

Language Controversy: हिंदी का अपमान करने वाले तमिलनाडु के मंत्री को कुमार विश्वास का करारा जवाब, प्लेन में पानीपुरी वाली फोटो की शेयर

Language Controversy: तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री पोनमुडी ने एक कार्यक्रम के दौरान हिंदी के लिए विवादित बयान देते हुए कहा था कि हिंदी बोलने वाले पानीपुरी बेच रहे हैं।

KUMAR VISHVAS VS PONMUDI

नई दिल्ली। इन दिनों देश की राष्ट्रभाषा हिंदी को लेकर विवाद अपने चरम पर है। कभी बॉलीवुड स्टार तो कभी नेता, जिसको भी मौका मिल रहा है, वो हिंदी को लेकर चल रहे विवाद के सैलाब में गोता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। अब इस विवाद में जाने माने कवि कुमार विश्वास भी कूद पड़े हैं। दरअसल, तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री पोनमुडी ने एक कार्यक्रम के दौरान हिंदी के लिए विवादित बयान देते हुए कहा था कि हिंदी बोलने वाले पानीपुरी बेच रहे हैं। इसके बाद कुमार विश्वास ने पोनमुडी को करारा जवाब देते हुए कहा कि ‘हिंदी मां के बेटे तो हर हाल में गौरवान्वित हैं’। इस दौरान कुमार विश्वास ने ट्विट करते हुए एक फोटो भी शेयर की, जिसमें वह एक प्लेन में पानीपुरी खाते हुए नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री पोनमुडी ने भारथिअर विश्वविद्यालय, कोयंबटूर में एक दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि एक भाषा के रूप में हिंदी की तुलना में अंग्रेजी अधिक मूल्यवान है। उन्होंने यह दावा किया कि हिंदी बोलने वाले नौकरशाही का काम करते हैं। इसके बाद कवि कुमार विश्वास ने उनकी ही भाषा में पोनमुडी को करारा जवाब देते हुए ट्विट किया कि ‘हमारी तमिल मौसी के पुत्र भाई  जी।हिंदी माँ के बेटे तो हर हाल में गौरवान्वित हैं।दक्षिण के अपने भाई-बहनों की स्वाद ग्रंथियों को ऊर्जा देने वाले गोलगप्पे बेचकर भी और इसी माँ हिंदी की कृपा से हिंदी कविता सुनाने चार्टर प्लेन से यात्रा करते हुए गोलगप्पे खाकर भी।जय हिंद’।


इससे पहले कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप ने भी एक इवेंट में हिंदी भाषा के बारे में बात करते हुए कहा था कि हिंदी अब राष्ट्र भाषा नहीं रही है। बॉलीवुड पैन इंडिया फिल्में बनाने में स्ट्रगल कर रहा है, जबकि साउथ इंडस्ट्री पहले से सफल रही है। दरअसल, उन्होंने यह बयान KGF-2 की सक्सेस पर दिया था।

Exit mobile version