News Room Post

Kunal Kamra: कुणाल कामरा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में खुद के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की दी याचिका, एकनाथ शिंदे के खिलाफ विवादित बोल से मुश्किल में घिरे हैं

Kunal Kamra: कुणाल कामरा के खिलाफ एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेताओं ने एफआईआर तो दर्ज कराई ही, महाराष्ट्र विधानसभा में भी कुणाल कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया गया है। कुणाल कामरा के बारे में बताया जा रहा है कि वो अभी तमिलनाडु में रह रहे हैं। मुंबई पुलिस कई बार कुणाल कामरा के घर गई, लेकिन वो नहीं मिले। अब कुणाल कामरा ने राहत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और केस रद्द करने की अपील की है।

मुंबई। खुद को स्टैंडअप कॉमेडियन बताने वाले कुणाल कामरा ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कुणाल कामरा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में कुणाल कामरा ने बॉम्बे हाईकोर्ट से अपील की है कि उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द की जाए। इससे पहले कुणाल कामरा को पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस ने 3 बार समन भेजा था। कुणाल कामरा तीनों बार मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे। 5 अप्रैल को पेशी के दिन कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस से कहा था कि वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दे सकते हैं। अब कुणाल कामरा ने बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत की उम्मीद लगाई है।

कुणाल कामरा पर आरोप है कि उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का अपमान किया। कुणाल कामरा ने बीते दिनों एक शो में एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कह दिया था। इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया था। एकनाथ शिंदे की शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कुणाल कामरा के शो वाली जगह पर जमकर तोड़फोड़ की थी। एकनाथ शिंदे ने इस पर कहा था कि कुछ शिखंडी उनको बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि जनता की अदालत में ये तय हो चुका है कि खुद्दार कौन है और गद्दार कौन है। एकनाथ शिंदे ने कहा था कि कितनी भी सुपारी कोई दे, लेकिन इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है।

कुणाल कामरा के खिलाफ एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेताओं ने एफआईआर तो दर्ज कराई ही, महाराष्ट्र विधानसभा में भी कुणाल कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया गया है। कुणाल कामरा के बारे में बताया जा रहा है कि वो अभी तमिलनाडु में रह रहे हैं। मुंबई पुलिस कई बार कुणाल कामरा के घर गई, लेकिन वो नहीं मिले। कुणाल कामरा पहले भी विवादों में रहे हैं। इस बार एकनाथ शिंदे के खिलाफ बोलकर उन्होंने मुश्किल बढ़ाई है। एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेताओं ने ये तक कहा है कि अब कुणाल कामरा मुंबई में कुछ नहीं बोल सकेंगे।

Exit mobile version