News Room Post

LAC: पैंगोंग झील क्षेत्र के किनारे चीनी सैनिक और टैंक हो रहे डिसइंगेज, वीडियो आया सामने

LAC China indian army

नई दिल्ली। वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच पिछले कई महीनों से चल रहे तनाव के बाद अब दोनों देशों की सेना और उनके टैंक वापस जा रहे हैं। इस डिसइंगेजमेंट की कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि सामने आईं इन तस्वीरों मे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चीन के सैनिक वापस लौट रहे हैं। इसके अलावा जिन जगहों पर चीन की सेना (PLA) ने जो निर्माण किए थे उन्हें बुल्डोजर से गिराया जा रहा है। निर्माण ध्वस्त होने की तस्वीरें भी देखी जा सकती हैं। इसको लेकर भारतीय सेना की तरफ से एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें चीन के सैनिक और टैंकों की वापसी साफ तौर पर दिखाई दे रही है।

बता दें कि पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील क्षेत्र के तट पर क़रीब दस महीने तक तैनात रहने के बाद भारत और चीन के सैनिक और टैंक डिसइंगेज हो रहे हैं।

वहीं पिछले गुरुवार, 11 फरवरी को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा था कि, “चीन के साथ निरंतर वार्ता से पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण तट से सेना हटाने पर सहमति बनी है। समझौते के बाद, भारत-चीन चरणबद्ध और समन्वित तरीके से फारवर्ड पोस्ट पर तैनात सैनिकों को पीछे हटाएंगे।”

Exit mobile version