News Room Post

Video: बेहोश पड़े आदमी के लिए ‘फरिश्ता’ बनी महिला पुलिस इंस्पेक्टर, लोग बोले- आ गई Sooryavanshi

नई दिल्ली। चेन्नई और तमिलनाडु के कई जिले भारी बारिश से बेहाल हैं। बारिश के चलते सड़कों पर पानी जम हो गया है। पेड़ टूटकर गिर पड़े हैं। वहीं लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ की टीमें सड़क को खाली करने में जुटी हैं। राहत एवं बचाव कार्य भी लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने रेड अर्लट जारी किया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला इंस्पेक्टर राजेश्वरी बेहोश पड़े व्यक्ति को अपने कंधे में उठाकर ऑटो तक ले जा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग महिला इंस्पेक्टर की जमकर तारीफ कर रहे है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला इंस्पेक्टर राजेश्वरी बीच सड़क में बारिश-तूफान में गिरे हुए पेड़ को किनारे करते दिख रही है। महिला इंस्पेक्टर को रास्ते से पेड़ हटाता देख अन्य लोग भी उनकी मदद को आगे आने लगे। वहीं उनकी नजर रास्ते में बेहोश पड़े आदमी पर पड़ती है जिसके बाद महिला  इंस्पेक्टर राजेश्वरी बेहोश पडे़ आदमी को अपने कंधों पर उठाकर ले जाती है और ऑटो में लिटा देते है जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया।

वहीं अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही महिला पुलिस इंस्पेक्टर राजेश्वरी की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। लोगों सोशल मीडिया पर राजेश्वरी की जमकर तारीफ कर रहे है।

Exit mobile version