News Room Post

Lakhimpur Kheri: “दादा.. मुझे छोड़ दो, मुझे जाने दो”, जान की भीख मांगता रह गया ड्राइवर, किसानों ने कर दी लाठी-डंडे की बौछार (वीडियो)

lakhimpur kheri latest update

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों और बीजेपी नेता के समर्थकों में बीच जमकर छड़प हुई। किसान नेताओं ने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्र पर आंदोलन कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया है। वहीं बीजेपी नेता का कहना है कि उनके समर्थकों की गाड़ी पर पहले किसानों ने पत्थर से हमला किया था,गाड़ी रुकते ही किसान उग्र हो गये और उनके समर्थकों को पीट-पीट कर मार डाला। इस घटना में चार किसान, एक पत्रकार समेत तीन बीजेपी कार्यकर्ता की जान गयी है। मरने वालों में अजय कुमार मिश्रा का एक ड्राइवर भी शामिल है। अजय कुमार मिश्रा के ड्राइवर हरिओम मिश्रा को आंदोलनकारी किसानों ने किस तरह से अपनी कही हुई बात दोहराने पर मजबूर किया और ऐसा ना करने पर उसके साथ क्या किया, इसका एक वीडियो सामने आया है।

जान की भीख मांगता रहा ड्राईवर, मार डाला 

आपको बता दें कि अजय कुमार मिश्रा के ड्राइवर हरिओम मिश्रा को आंदोलनकारी किसानों ने पीट-पीट कर मार डाला। मार डालने से पहले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि खून से लथपथ हरिओम मिश्रा को कुछ आंदोलनकारी घेर कर खड़े हैं और कह रहे हैं कि “मान जाओ कि तुम्हें टेनी(अजय कुमार मिश्रा) ने गाड़ी चढ़ाने के लिए भेजा है. हम तुम्हें छोड़ देंगे”। लेकिन हरिओम कहता है कि “मुझे टेनी ने भेजा है लेकिन किसी पर गाड़ी चढ़ाने के लिए..दादा मुझे छोड़ दो।” 29 सेकंड के इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री का ड्राइवर हरिओम आंदोलनकारी किसानों के आगे हाथ जोड़कर जमीन पर डरा-सहमा बैठा हुई दिखाई दे रहा है। इसके आगे वीडियो में आंदोलनकारी किसान लाठी-डंडा दिखाकर उसे डराते धमकाते हैं और फिर गालियों की बौछार के साथ उसपर टूट पड़ते हैं।

उग्र किसानों ने आग लगाईं और पलट दी गाड़ी 

अफ़सोस की बात है कि किसानों की कही बात नहीं दोहराने पर आंदोलनकारी किसानों ने हरिओम मिश्रा की जान ले ली। वो हाथ जोड़कर अपनी जान की भीख मांगता रहा लेकिन आंदोलनकारी किसान उसकी एक भी नहीं सुनते और हरिओम मिश्र समेत चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। उग्र आंदोलनकारी किसानों ने केंद्रीय अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे मोनू की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया और बाकी वाहनों को पलट दिया। इसके अलावा घटना के कई सारे वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें साफ़ दिखाई दे रहा है कि किस तरह आंदोलनकारी किसान लाचार पड़े शरीर को लाठियों डंडों से पीट रहे हैं। कुछ वीडियो तो ऐसे भी है जिन्हें देखने के लिए दिल मज़बूत होना चाहिए। आइये आपको उग्र आंदोलनकारी किसान के हिंसा से जुड़े कुछ वीडियो दिखाते हैं।

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक़, कुल आठ लोगों की मौत हुई है। जिसमें चार किसान 4 किसान, 3 बीजेपी के समर्थक और एक स्थानीय पत्रकार शामिल हैं।

1- रमन कश्यप ( स्थानीय पत्रकार)
2- दलजीत सिंह (32) पुत्र हरजीत सिंह- नापपारा, बहराइच (किसान)
3- गुरविंदर सिंह (20) पुत्र सत्यवीर सिंह- नानपारा, बहराइच (किसान)
4- लवप्रीत सिंह (20) पुत्र सतनाम सिंह- चौखडा फार्म मझगईं (किसान)
5- छत्र सिंह पुत्र अज्ञात (किसान)
6- शुभम मिश्र पुत्र विजय कुमार मिश्र, शिवपुरी (बीजेपी नेता)
7- हरिओम मिश्र पुत्र परसेहरा, फरधान (अजय मिश्रा का ड्राइवर)
8- श्यामसुंदर पुत्र बालक राम सिंघहा, कलां सिंगाही (बीजेपी कार्यकर्ता)

क्या है पूरा मामला 

आपको बता दें कि किसान नेताओं ने आरोप लगाया है कि अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ा दिया है। किसानों पर गाड़ी चढ़ाए जाने के बाद वे उग्र हो गये। हालांकि केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी ने दावा किया है कि उनका बेटा (आशीष मिश्रा) उस वक्त घटना स्थल ने 4 किमी दूर एक कार्यक्रम में मौजूद था। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के आलवा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी पहुंचे थे।

फिलहाल इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। विपक्ष के लगभग सभी नेता लखीमपुर खीरी जाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन पुलिस धारा 144 लगाये जाने की बात कहकर विपक्ष के नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने से रोक रही है।

Exit mobile version