News Room Post

Lakhimpur Kheri: प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- दबाव बनाना हमारा काम

rahul

नई दिल्ली। यूपी के लखीमपुर हिंसा में मारे गए चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत का विवाद अभी भी जारी है। इस मुद्दे पर विपक्ष यूपी सरकार को घेरने के हर पैंतरे आजमा रहा है। एक और जहां विपक्ष लखीमपुर जाने की जिद पर अड़िग है तो वहीं प्रियंका गांधी को सीतापुर में गिरफ्तार किया गया है। राहुल गांधी ने भी आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के साथ लखीमपुर जाने का ऐलान किया है, हालांकि प्रशासन ने उन्हे लखीमपुर जाने की इजाजत नहीं दी है। वहीं अब यूपी रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जहां उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने साफ कहा कि कुछ समय से हिंदुस्तान के किसानों पर सरकार का आक्रमण हो रहा है और जीप से किसानों को कुचला जा रहा है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि अब तक मंत्री पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई है।  उन्होंने कहा कि यूपी में किसानों को मारा जा रहा है और कोई सुध लेने वाला नहीं है।

सरकार साधा निशाना

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वह बोले कुछ समय से हिंदुस्तान के किसानों पर सरकार का आक्रमण हो रहा है, किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है। इससे पहले उनकी जमीन छीनी गई। तीन नए कानून लाए गए, इसलिए किसान धरने पर बैठे हैं। राहुल गांधी ने यह भी कहा पीएम कल लखनऊ में थे, लेकिन लखीमपुर नहीं गए। लेकिन आज राहुल गांधी लखीमपुर जाने की कोशिश करेंगे। बता दें कि यूपी सरकार ने राहुल को सीतापुर या लखीमपुर जाने की इजाजत नहीं दी है, राहुल गांधी का कहना है कि हम तीन ही लोग लखीमपुर जाना चाहते हैं। धारा 144 में पांच लोग नहीं जा सकते, इसलिए हम तीन ही जाना चाहते हैं। हमने प्रशासन को पत्र लिखा है।

दबाव बनाना हमारा काम

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार पर दबाव बनाना विपक्ष की काम होता है। हमारा काम है कि हर मुद्दों को लेकर सरकार पर दबाव बनाए। हाथरस में हमने प्रेशर बनाया तब जाकर कार्रवाई हो पाई थी। अगर हाथरस में हम ना जाते तो अपराधी बचकर निकल जाते। वहीं अब हमें लखीमपुर न जाने देने पर सरकार हमें इस मुद्दे पर हमको दूर रखना चाहती है ताकि हम सरकार पर किसी तरह का प्रेशर ना बना सके। बता दें कि इस मामले में प्रशासन और किसानों के बीच पहले ही बात हो चुकी है।

Exit mobile version