News Room Post

Lal Krishna Advani: भारत रत्न पुरस्कार दिए जाने पर लालकृष्ण आडवाणी ने व्यक्त किया हर्ष, यहां जानिए क्या कहा?

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न का पुरस्कार दिए जाने का ऐलान किया है, जिसके बाद से पूरे देश में खुशी का माहौल है। बीजेपी खेमे की ओर से प्रतिक्रियाओं की बयार बह रही है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आडवाणी को मिलने जा रहे भारत रत्न पुरस्कार को अपने लिए सुखद अनुभूति बताया है। वहीं, अब केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे भारत पुरस्कार को लेकर लाल कृष्ण आडवाणी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?

क्या बोले लाल कृष्ण आडवाणी ?

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘मैं अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता के साथ ‘भारत’ को स्वीकार करता हूं ‘रत्न’ जो आज मुझे प्रदान किया गया है। यह न केवल एक व्यक्ति के रूप में मेरे लिए, बल्कि मेरे लिए भी सम्मान की बात है वे आदर्श और सिद्धांत जिनकी मैंने जीवन भर सेवा करने का प्रयास किया अपनी सर्वोत्तम क्षमता से. जब से मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा हूं 14 वर्ष की आयु में स्वयंसेवक बनकर मैंने केवल एक ही चीज़ में पुरस्कार चाहा है – अपने प्यारे देश की समर्पित और निस्वार्थ सेवा में जीवन ने मुझे जो भी कार्य सौंपा है। ·किस चीज़ ने मेरे जीवन को प्रेरित किया है आदर्श वाक्य है “~ J:tl-l” – “यह जीवन मेरा नहीं है। मेरा जीवन_ के लिए है।” मेरा राष्ट्र।” – एफ ‘ . आज मैं उन दो व्यक्तियों को कृतज्ञतापूर्वक याद करता हूं जिनके साथ मेरा संबंध था साथ मिलकर काम करने का सम्मान – पंडित दीन दयाल उपाध्याय और भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई। मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं को मेरा हृदय से आभार। स्वयंसेवक और अन्य लोग जिनके साथ रहने का मुझे सौभाग्य मिला सार्वजनिक जीवन में अपनी पूरी यात्रा के दौरान काम करता रहा। मैं अपने सभी सदस्यों के प्रति अपनी गहरी भावनाएं भी व्यक्त करता हूं परिवार, विशेषकर मेरी प्रिय दिवंगत पत्नी कमला। उनके पास है मेरे लिए शक्ति और स्थायित्व का सबसे बड़ा स्रोत रहा है ज़िंदगी। राष्ट्रपति श्रीमती को मेरा हार्दिक धन्यवाद।


उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न पुरस्कार दिए जाने की जानकारी खुद अपने एक्स अकाउंट पर दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।

Exit mobile version