News Room Post

Bihar: अब JDU के अध्यक्ष ललन सिंह ने PM मोदी का किया अपमान, बहुरुपिया के साथ-साथ कहा कुछ ऐसा कि मचा सकता है बवाल

PM Modi and Lalan singh

नई दिल्ली। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को अपशब्द कहने की मानों होड़ सी मच गई हो। एक के बाद एक कई नेता पीएम का अपमान करने से पीछे नहीं रह रहे है। हाल ही में आम आदमी पार्टी के गुजरात के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने पीएम मोदी पर अमार्यादित टिप्पणी की थी। गोपाल इटालिया ने पीएम मोदी को नीच कह डाला था। इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री की 100 वर्षीय मां हीरा बा पर भी अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसी बीच अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने भी देश के पीएम का अपमान करने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। ललन सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए बहरूपिया बता डाला। इसके साथ ही उन्होंने जाति पर भी सवाल उठाते हुए डुप्लीकेट ओबीसी कह डाला। जेडीयू के मिलन समारोह के दौरान ललन सिंह ने ये बातें कही।

ललन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को बहरूपिया बताया और कहा कि 12 दिन में 12 रूप बदलते है। इनकी पार्टी वहीं है। भारतीय जनता पार्टी आरक्षण विरोधी है। 2015 का विधानसभा चुनाव याद करिए। चुनाव से पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आरक्षण व्यवस्था पर पुर्नविचार करने का समय आ गया है। ये भारतीय जनता पार्टी की सोच है।

आगे ललन सिंह ने कहा कि, 2014 के चुनाव में इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देशभर में घूमकर कहते थे कि हम (नरेंद्र मोदी) अति पिछड़ा है। गुजरात में क्या अति पिछड़ा है। गुजरात में अति पिछड़ा नहीं है और गुजरात में पिछडा वर्ग है और ये उन पिछड़े वर्ग में भी नहीं थे। जब ये गुजरात के मुख्यमंत्री बने। तब इन्होंने अपने समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर दिया। ये डुप्लीकेट है ऑरिजनल कहा से है। ललन सिंह ने कहा कि, ये डुप्लीकेट देशभर में घूम-घूमकर कह रहा है कि हम अति पिछड़ा वर्ग है।

वहीं पीएम मोदी का अपमान करने वाले ललन सिंह के बयान को लेकर सियासी बवाल मच सकता है। बता दें कि हाल ही की महीनों में जेडीयू ने भाजपा से नाता तोड़ लिया था और आरजेडी के साथ नीतीश कुमार ने सरकार बनाई थी। लेकिन जब से राज्य में महागठबंधन की सरकार बनी है तब से नीतीश सरकार किसी ना किसी वजह से विवादों में घिर हुई है।

Exit mobile version