News Room Post

Leave Application Viral: ‘लल्ला, रसगुल्ला, डामर कहती हैं ये लड़कियां’, 7वीं के छात्रों ने प्रिंसिपल से बयां किया अपना दर्द, वायरल हुआ लेटर

Leave Application Viral

नई दिल्ली। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जहां कब क्या कुछ नया वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता। कभी कोई वीडियो, तो कभी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती है लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर जो चीज चर्चा में बनी हुई है वो कोई वीडियो या तस्वीर नहीं बल्कि एक लेटर है जो कि 7वीं क्लास के बच्चों ने लिखा है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इन बच्चों ने ऐसा क्या लिख दिया कि उनका लेटर वायरल हो रहा है तो जनाब जरा ठहरिए…क्योंकि हम आपको इसकी जानकारी पूरी तफसील से देने जा रहे हैं।

दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के औरैया का बताया जा रहा है। यहां तैयापुर स्थित एक स्कूल के छात्रों का प्रिंसिपल को लिखा गया शिकायती पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। अपने इस पत्र में 7वीं के छात्रों ने लिखा है, ‘कक्षा सात (अ) की लड़कियों को लड़कों से माफी मांगने हेतु…’ इसके बाद छात्रों ने विस्तार में लिखा, ‘महोदय, सविनय निवेदन है कि हम लोग कक्षा सात (अ) के छात्र हैं। हम लोगों से लड़कियां गलत शब्द कहती हैं जैसे- लल्ला, पागल, औकात में रहो और लड़कों का नाम बिगाड़ती हैं। अमिनेश को डामर कहती हैं और अनमोल से रसगुल्ला, लल्ला की तरह रहो। लड़कियां कक्षा में शोर मचाती हैं। गाना गाती हैं और डायलॉग बाजी करती हैं। ओम फोम धर्राटे काट रही हैं।’

प्रिंसिपल को लिखे गए इस पत्र में लड़कों ने शोर मचाने वाली लड़कियों के नाम भी लिखे हैं। पत्र में जिन पांच लड़कियों के नाम लिखे गए हैं उनका नाम…जानवी, शिखा, रितु, काजल और अवनी हैं। अब सोशल मीडिया पर छात्रों का लिखा गया ये शिकायती पत्र वायरल हो रहा है। लोगों को ये पत्र काफी मजेदार लग रहा है यही कारण है कि इसपर यूजर्स भर-भर कर रिएक्शन दे रहे हैं।

Exit mobile version