News Room Post

Lalu Prasad Yadav : लालू प्रसाद यादव की किडनी का हुआ सफल ट्रांसप्लांट, बेटी रोहिणी बनी डोनर, तेजस्वी ने ट्वीट कर दिया अपडेट

Lalu Prasad Yadav : तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा-पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है।

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव बिहार की राजनीति में एक बड़ा नाम हैं। सारे घोटाले को लेकर लालू प्रसाद यादव बीते कई सालों से जेल में थे और जब वह जेल से बाहर आए तो बीमारी से ग्रस्त हो गए। आज लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन हो गया है. उन्हें ऑपरेशन के बाद आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। ये जानकारी लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर दी। लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट की है। रोहिणी आचार्य और लालू यादव दोनों स्वस्थ हैं।

लालू प्रसाद यादव की तबीयत पर अपडेट देते हुए उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा-

पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद। ??

पापा के लिए कुछ भी कर सकती हूं- रोहिणी आचार्य

आपको बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद लालू प्रसाद यादव किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और उनको किडनी ट्रांसप्लांट की अत्यंत आवश्यकता थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर में सिंगापुर गए लालू यादव को डॉक्टर्स ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी, जिसके बाद उनकी बेटी रोहिणी ने अपने पिता को अपनी किडनी दान करने की बात कही थी। बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर बताया था कि वह पिछले कई सालों से किडनी की बीमारियों और अन्य बीमारियों से पीड़ित अपने पिता की जान बचाने के लिए अपनी एक किडनी दान करेंगी।

अपने पिता को किडनी डोनेट करने के बाद उनकी बेटी रोहिणी ने ट्वीट किया था- “मेरा मानना ​​​​है कि यह सिर्फ एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पिता को देना चाहती हूं। मैं पापा के लिए कुछ भी कर सकता हूं। आप सभी प्रार्थना करें कि सब कुछ ठीक हो जाए और पापा फिर से आएं और फिर से लोगों की आवाज उठाएं। एक बार फिर शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।” वही इस बीच अस्पताल से एक वीडियो भी सामने आ रहा है जिसमें किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उनको इमरजेंसी वार्ड की ओर ले जाया जा रहा है आप भी देखिए इस वीडियो को-

Exit mobile version