News Room Post

Lalu Yadav Bail: दुमका कोषागार मामले में लालू यादव को मिली जमानत

Lalu Yadav and Raghuvansh Prasad Singh

पटना। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को चारा घोटाले में दुमका कोषागार मामले में शनिवार को जमानत मिल गई है। बता दें कि लालू को जमानत मिलने से बिहार की सियासत में नया रंग देखने को मिल रहा है। इस मामले में रांची हाईकोर्ट ने चारा घोटाले (Fodder Scam) के दुमका कोषागार मामले में लालू की अर्जी पर शनिवार को सुनवाई करते हुए उन्हें जमानत दे दी। गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के तीन मामलों में जेल की सजा काट रहे हैं। हालांकि इसमें दो मामलों में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है। जबिक तीसरे मामले में जमानत ना मिलने के चलते वो जेल में थे। अब दुमका मामले में भी जमानत मिलने से लालू यादव के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। अभी लालू दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (Delhi AIIMS) में इलाज करा रहे हैं।

फिलहाल लालू को जमानत देने के साथ कोर्ट ने उनके सामने शर्त भी रखी है। गौरतलब है कि जमानत देने के साथ ही झारखंड हाई कोर्ट ने कई शर्तें भी रखीं हैं, जिन्हें लालू यादव को मानना होगा। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि, लालू यादव बिना अनुमति के वे देश से बाहर नहीं जाएंगे और ना ही अपना पता और मोबाइल नंबर बदलेंगे। वहीं, 1-1 लाख का बेल बांड और 5-5 लाख निजी मुचलकों पर उन्हें रिहा करने का आदेश दिया गया है।

लालू को जमानत मिलने को लेकर हम(HAM) के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि लालू यादव की मिली जमानत का हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि, लालू के स्वास्थ्य को लेकर जीतन राम मांझी हमेशा ही चिंतित रहते थे। उन्होंने हमेशा इस चीज का जिक्र भी किया है कि लालू प्रसाद यादव जल्द ही स्वस्थ होकर हमसब के बीच में आएं।

Exit mobile version