News Room Post

Bihar: चारा घोटाले में लालू को मिली सजा, केजरीवाल के विधायक ने किया ऐसा कमेंट तो बौखलाई RJD सुप्रीमो की बेटी

kejriwal and naresh

नई दिल्ली। रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने डोरंडा ट्रेजरी से 139.5 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में 21 फरवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को 5 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा कोर्ट ने उन पर 60 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। वहीं लालू यादव की सजा का ऐलान के होने के बाद ट्विटर पर उनकी बेटी राजलक्ष्मी यादव (Raj Lakshmi Yadav) और आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बालियान (Naresh Balyan) के बीच जंग छिड़ गईं है। दरअसल, नरेश बालियान ने लालू यादव को मिली सजा पर तंज कसते हुए ट्वीट किये थे। वहीं आप नेता  का ट्वीट देख लालू की बेटी भड़क गई और राज लक्ष्मी यादव ने नरेश बालियान को निशाने पर ले लिया। बता दें कि नरेश बालियान दिल्ली के उत्तम नगर से विधायक है।

पहले बताते है कि आप विधायक बालियान ने ट्वीट कर लिखा क्या था। दरअसल सजा का ऐलान होने के बाद लालू यादव ने ट्वीट किया था। जिसपर आप नेता ने रिट्वीट करते हुए लिखा, ”आप बेजुबा जानवरों का चारा चुराने के मामले में जेल गये है, स्वतंत्रता आंदोलन में नहीं। ये नौटंकी बंद करिये बिहार की बदनामी आप जैसे चोर भ्रष्ट नेताओं से ही शुरुवात हुआ है। आपसे पहले आपके लेवल का चोर बिहार में नहीं हुआ करता था, वहां के नेता बड़े ही ईमानदार और क्रांतिकारी हुआ करते थे।”

वहीं लालू यादव की किए गए इस टिप्पणी उनकी राज लक्ष्मी का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने आप नेता की खिंचाई कर दी। राज लक्ष्मी यादव ने नरेश बालियान को जवाब देते हुए लिखा, ‘सच में क्या यही आपका काम है? आप जैसे विधायक को केजरीवाल अपनी पार्टी में कैसे बर्दाश्त करते हैं? ऐसा सब करने के लिए आपको कितने रुपये मिलते हैं? जाइए पहले देश के लिए कुछ कीजिए।’

 

Exit mobile version