News Room Post

Lalu Yadav On PM Modi: ‘बच्चा क्यों नहीं, हिंदू नहीं हैं…’ लालू यादव ने पीएम मोदी की निजी जिंदगी को बनाया मुद्दा, बीजेपी बोली- नीचे गिर गए हैं विपक्षी नेता

lalu yadav and pm modi

पटना। बिहार की राजधानी पटना में आज महागठबंधन की रैली थी। इस रैली में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, सीताराम येचुरी, मल्लिकार्जुन खरगे और लालू यादव शामिल हुए थे। सभी नेताओं ने यहां बीजेपी, जेडीयू, नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी पर खूब निशाना साधा, लेकिन लालू यादव ने अपने बयान में कुछ बातें ऐसी कर दीं, जो पीएम मोदी की निजी जिंदगी पर थीं। इसी पर अब बीजेपी गुस्से से गरम हो गई है।

 

लालू यादव ने पटना के गांधी मैदान में माइक संभाला, तो उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी को जरूर हराएंगे और सत्ता से बाहर कर देंगे। इसके बाद लालू बोलते-बोलते पीएम मोदी के बारे में पर्सनल हो गए। उन्होंने सवाल दागा कि मोदी का कोई परिवार और बच्चा क्यों नहीं है। लालू यादव ने ये भी कहा कि अपनी मां हीराबेन के निधन पर मोदी ने बाल और दाढ़ी-मूंछ भी नहीं कटाए थे और इस वजह से हिंदू नहीं हैं। इसी पर बीजेपी भड़की है और उसने विपक्ष के गठबंधन पर पलटवार किया है।

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सत्य कुमार वाई ने लालू यादव के बयान का वीडियो शेयर करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। सत्य कुमार ने लिखा कि विपक्षी गठबंधन के नेता इतने गिर गए हैं कि वे पीएम मोदी की निजी जिंदगी पर टिप्पणी करने लगे हैं। सत्य कुमार ने इसे बहुत खराब करार दिया। उन्होंने आगे  लिखा कि पीएम मोदी अच्छे से सरकार चला रहे हैं और विपक्ष बिना धरातल के निजी हमले कर रहा है। सत्य कुमार ने ये भी लिखा कि देश की 140 करोड़ जनता बीजेपी के साथ है। पहली बार ऐसा नहीं हुआ है, जब मोदी के खिलाफ विपक्ष के नेताओं ने निजी मामले पर हमला नहीं बोला। मोदी को मौत का सौदागर, खून का दलाल, चायवाला और नीच तक विपक्ष के नेताओं ने कहा है। मोदी भी हमेशा कहते हैं कि जितनी उनको गालियां मिलेंगी, उतना ही कमल खिलेगा।

Exit mobile version