News Room Post

Janmashtami : लता मंगेशकर ने PM मोदी को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, तो जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा कुछ ऐसा

Lata Mangeshakar pm modi

नई दिल्ली। भारत में जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है।  ऐसे में 30 अगस्त को देश की तमाम दिग्गज हस्तियों ने देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। वहीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने इस मौके पर ट्वीट कर शुभकामनाएं संदेश दिया। बता दें कि उनका यह शुभकामना संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए था। उन्होंने अपने ट्वीट में भगवान से प्रार्थना की पीएम मोदी पर श्रीकृष्ण की कृपा हमेशा बनी रहे। गौरतलब है कि लता मंगेशकर ने पीएम मोदी को नरेंद्रभाई मोदी संबोधित करते हुए लिखा कि, “नमस्कार आदरणीय नरेंद्रभाई। आपको जन्माष्टमी की बहुत शुभकामनाएं। भगवान श्रीकृष्ण की आप पर सदैव कृपा रहे, यही मनोकामना।” इसके अलावा लता मंगेशकर ने अपने ट्वीट में एक गुजराती भजन की लिंक भी शेयर की है। जोकि उनकी ही आवाज में है।

इस ट्वीट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जवाब देते हुए उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, “आशीर्वचन के लिए बहुत-बहुत आभार लता मंगेशकर दीदी। आपको भी जन्माष्टमी की अनेकानेक शुभकामनाएं। आपके सुरों से सजा यह भजन मंत्रमुग्ध कर देने वाला है।”

बता दें कि अनेक शुभ अवसरों पर लता मंगेशकर पीएम मोदी को आशीर्वाद देती रहती हैं, और उन्हें याद करती हैं। ऐसे में पीएम मोदी भी उनके ट्वीट का रिप्लाई करते हैं और उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देते हैं।

बता दें कि इससे पहले 30 अगस्त की सुबह जन्माष्टमी के मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। एक संदेश में, राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, “जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी साथी नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।” कोविंद ने कहा, “जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं के लिए खुद को समर्पित करने का त्योहार है। यह त्योहार भगवान श्री कृष्ण के संदेश को फैलाने का भी एक अवसर है, जिसमें धार्मिकता, सच्चाई और इनाम से अधिक कर्तव्य पर जोर दिया गया है। यह त्योहार हमें इन सभी शाश्वत मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करें।”

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी। एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा, “आप सभी को जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण! जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।” उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने भी राष्ट्र को शुभकामनाएं दी। नायडू ने कहा, “श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। योगेश्वर श्री कृष्ण विराट पुरुष हैं, उनमें मानव अस्तित्व के सभी आयाम निखरते हैं।” नायडू ने कहा, “इस शुभ दिन पर, आइए हम सभी अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी से निभाने और धार्मिकता के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।” नायडू ने नागरिकों से अपील की कि वे कोविड के उचित व्यवहार का सख्ती से पालन करते हुए त्योहार मनाएं।

Exit mobile version