प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के मर्डर केस में प्रयागराज पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। यूपी सरकार ने इस मामले की जांच के लिए 2 एसआईटी बनाई हैं। माफिया और उसके भाई की हत्या की जांच के लिए न्यायिक आयोग भी बनाया गया है। अतीक और अशरफ के तीनों शूटर्स पुलिस की गिरफ्त में हैं। वहीं, अब इस सनसनीखेज मर्डर केस में कुछ और ताजा अपडेट भी मिले हैं। हिंदी अखबार नवभारत टाइम्स के मुताबिक अतीक और अशरफ के शूटर्स में से एक लवलेश तिवारी के तीन साथियों को बांदा से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि अतीक और अशरफ के मर्डर केस की साजिश से इनका संबंध है।
वहीं, दूसरी खबर अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन के बारे में है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 50000 की इनामी शाइस्ता की लोकेशन कौशांबी में हुई है। वो, अपनी ननद और शूटर साबिर के साथ इस इलाके में छिपी है। बताया जा रहा है कि शाइस्ता की तलाश के लिए पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल भी कर रही है। पुलिस को अपने मुखबिरों से जानकारी मिली है कि शाइस्ता और उसके साथ साबिर और ननद नूरी बंगाल भाग सकते हैं। शाइस्ता काफी दिनों से फरार है। अपने पति और बेटे को दफन करने के मौके पर भी वो बाहर नहीं आई। इसकी वजह से पुलिस हैरत में है।
एक और अपडेट उमेश पाल हत्याकांड में बम फेंकने वाले गुड्डू मुस्लिम के बारे में है। बमबाज गुड्डू मुस्लिम को गिरफ्तार करने के लिए प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ ने पूरा जोर लगा रखा है। गुड्डू आखिरी बार 5 मार्च को मेरठ में अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक के यहां देखा गया था। उसके बाद वो झांसी में रुका। पुलिस को शक है कि गुड्डू मुस्लिम वाराणसी, हरियाणा, दिल्ली वगैरा में कहीं छिपा हो सकता है। प्रयागराज में हालात को सामान्य रखने के लिए अलविदा की नमाज के मौके पर 3000 पुलिसकर्मी अलग से तैनात किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।