News Room Post

Heatwave And Monsoon Update: अभी कुछ और दिन भीषण गर्मी से नहीं मिलने जा रही राहत, हालांकि कई जगह राहत पहुंचाएगा पश्चिमी विक्षोभ; जानिए कहां तक पहुंचा मॉनसून

नई दिल्ली। मॉनसून की चाल तेज तो हुई है, लेकिन देशभर में इसे छाने में अभी करीब 10 दिन का वक्त लगेगा। तब तक हीटवेव और लू चलती रहेगी। हालांकि, एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। इससे इन इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी से कुछ दिन की राहत जरूर मिलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार बाकी उत्तर भारत में अभी भीषण गर्मी का सितम जारी रहने वाला है। यूपी के तमाम इलाकों के अलावा बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में सूरज आग बरसा रहा है। मंगलवार को देश में सबसे ज्यादा 46 डिग्री तापमान यूपी के उरई में दर्ज किया गया। वहीं, बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है। पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश जारी है। वहीं, दक्षिण भारत में भी मॉनसून पूरी तरह छा चुका है। इससे दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून बिहार और यूपी के करीब पहुंच चुका है। इसके तेजी से बढ़ने के लिए हालात भी अनुकूल हैं। दिल्ली में मॉनसून आमतौर पर 27 जून को पहुंचता है और इस बार भी इसी तारीख के आसपास देश की राजधानी में दस्तक दे सकता है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान इस बार अब तक सटीक रहे हैं। मौसम विभाग ने कहा था कि इस बार भीषण गर्मी पड़ेगी। जो सच साबित हो चुकी है। वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि इस बार औसत से ज्यादा बारिश होगी। भीषण गर्मी और औसत से ज्यादा बारिश होने की वजह ‘ला नीना’ का प्रभाव है। ला नीना प्रभाव से समुद्र भी गर्म हो जाते हैं और इसका असर धरती पर गर्मी और बारिश पर देखने को मिलता है। इससे पहले कई साल तक ‘एल नीनो’ का असर था। इस वजह से गर्मी भी ज्यादा नहीं पड़ी थी और बारिश भी औसत के आसपास ही रही थी। कई जगह तो बारिश औसत से कम भी रही थी।

Exit mobile version