News Room Post

Weather: दिल्ली के साथ ही उत्तर और पूर्वोत्तर के राज्यों में चिलचिलाती गर्मी से राहत देने जा रही बारिश, जानिए मौसम विभाग के मुताबिक कहां चलेगी हीटवेव

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार कई जगह बारिश होने की संभावना है। इससे चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत के साथ ही दक्षिण के प्रायद्वीपीय इलाके के राज्यों में भी कुछ बारिश हो सकती है। बात अगर राजधानी दिल्ली की करें, तो तेज हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली और एनसीआर में बारिश और आंधी जैसी स्थिति बन सकती है। यहां फिर भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

दिल्ली से सटे हरियाणा में भी कई जगह बुधवार को बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा यहां तेज हवा भी चलेगी। कुछ जगह ओलावृष्टि के आसार भी हैं। हरियाणा में कई जगह आकाशीय बिजली गिर सकती है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। हरियाणा के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। हरियाणा के पड़ोसी पंजाब में भी कई जगह बारिश हो सकती है। बात यूपी की करें, तो मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों में 13 मई तक बारिश होने और बिजली गिरने का पूर्वानुमान है।

थोड़ा पश्चिम में चलें, तो राजस्थान में अभी भीषण गर्मी है और अगले कुछ दिनों तक राज्य की राजधानी जयपुर के अलावा भरतपुर और बीकानेर में हीटवेव का कहर झेलना पड़ेगा। जबकि, शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, उदयपुर, भीलवाड़ा, कोटा, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में बारिश के साथ ही तेज आंधी आने से तापमान में गिरावट आएगी। देश के बाकी हिस्सों में मौसम के शुष्क और गर्मी व उमस भरा रहने की ही संभावना है।

Exit mobile version