नई दिल्ली। मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगह बारिश हो सकती है। इन चारों जगह ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की भी संभावना है। पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश में भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और कुछ अन्य जगह बारिश होने के आसार हैं। पूर्वोत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी बारिश होने की बात मौसम विभाग ने कही है। मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब के उत्तरी इलाकों, हरियाणा के उत्तरी इलाकों में गरज-चमक के साथ कुछ बारिश हो सकती है। इन इलाकों में तेज हवा भी चलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। इन इलाकों में बादल छाएंगे और हल्की बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र के विदर्भ, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, तेलंगाना और कर्नाटक के उत्तरी व दक्षिणी हिस्सों में तूफानी हवाओं का लोगों को सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा राजस्थान के पश्चिमी इलाकों, केरल, रायलसीमा और तटीय कर्टक में तेज हवा चलने का अनुमान है। गोवा, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली की चमक और गरज भी देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी यूपी में प्रचंड गर्मी पड़ेगी। वहीं, पश्चिमी यूपी में कुछ बारिश हो सकती है। बिहार में भी भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसा ही मौसम जारी रहने वाला है। झारखंड में भी हीटवेव चलने की बात मौसम विभाग ने कही है। पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों में भी प्रचंड गर्मी और हीटवेव की बात मौसम विभाग ने कही है। मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि इस बार पहले के साल के मुकाबले ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है। हालांकि, मॉनसून के सीजन में बारिश भी इस बार जमकर होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है।