News Room Post

Weather Update: मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश के यलो अलर्ट से लेकर तेज गर्मी तक का लगाया अनुमान, जानिए किन राज्यों में बरतनी है सतर्कता

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ का ताजा दौर आने की वजह से पहले ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और कुछ अन्य जगह बारिश और ओले गिरने वाला मौसम बना हुआ है। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत में भी मौसम ने पलटी मारी है।

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने एक बार फिर भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है। पश्चिमी विक्षोभ का ताजा दौर आने की वजह से पहले ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और कुछ अन्य जगह बारिश और ओले गिरने वाला मौसम बना हुआ है। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत में भी मौसम ने पलटी मारी है। नतीजे में रविवार को उत्तरी बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके में तेज तूफान आया और बारिश हुई। इसमें 4 लोगों की जान चली गई है।

मौसम विभाग ने अब पूर्वोत्तर राज्यों के लिए यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि असम और मेघालय में जबरदस्त बारिश हो सकती है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार दिख रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि तीनों राज्यों में तूफानी हवाएं चल सकती हैं। पूर्वोत्तर के मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिन तक पूर्वोत्तर में मौसम इसी तरह का रहने वाला है। ऐसे में लोगों को जलपाईगुड़ी की घटना को देखते हुए बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है।

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके, मध्यप्रदेश के तमाम जिलों और कर्नाटक, रायलसीमा और तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में तेज गर्मी पड़ने की भी बात कही है। दक्षिण भारत के राज्यों में काफी दिनों से तेज गर्मी और उमस हो रही है। मौसम विभाग पहले ही कह चुका है इस बार पूरे भारत में काफी गर्मी होगी। सूरज की तपिश अभी से काफी हो चली है। इससे पहले उत्तर भारत में इस साल काफी ठंड भी रही थी और कोहरे के कारण लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा था।

Exit mobile version