News Room Post

Weather Update: मौसम लेने वाला है करवट, कई राज्यों में बारिश और ओले गिरने के आसार

नई दिल्ली। होली से पहले तमाम राज्यों में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग का ताजा अनुमान बताता है कि पूर्वी और मध्य भारत में बदलाव देखा जा सकता है। आज से पूर्वी और मध्य भारत में बिजली गिरने, ओलावृष्टि और बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार तक गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। तीनों राज्यों में आंधी आने के भी आसार हैं।

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और बिहार में भी कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इन राज्यों में आज तमाम जगह ओले गिरने के अलावा आंधी भी आ सकती है। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में भी गरज-चमक के साथ कई जगह हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। पहाड़ी राज्यों की बात करें, तो उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की भविष्यवाणी की गई है। वहीं, राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में पहाड़ों पर बर्फबारी देखने को मिल सकती है। दक्षिण भारत के तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में भी दो दिन तक गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश का अनुमान है।

 

मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में गर्मी बढ़ेगी। यहां आसमान साफ रहने के साथ तेज धूप निकलने की बात कही गई है। दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक जा सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है। उत्तर भारत के तमाम और राज्यों में भी मौसम के खुश्क रहने के ही आसार हैं। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में मैदानी इलाकों में पारा लगातार ऊंचाई पर जाएगा। मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि इस साल भारत में भीषण गर्मी देखने को मिल सकती है।

Exit mobile version