News Room Post

Bihar: नीतीश राज में कानून व्यवस्था बस हवा-हवाई!, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर में बवाल, गोली लगने से 1 की मौत

Bihar

नई दिल्ली। बिहार में नीतीश सरकार के राज में कानून व्यवस्था हवा-हवाई हो गई है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लगातार बिहार में अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बीते कुछ समय में लगातार अपराधियों द्वारा लोगों पर हमले किए जा रहे हैं। अब ताजा मामला बिहार के बेगूसराय और मुजफ्फरपुर से सामने आया है। इन घटाओं में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं, दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।

पहली घटना बिहार के बेगूसराय की है जहां अपराधियों ने मामूली बात पर पिता-पुत्र समेत 3 को गोली मार दी। इस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दो लोग (पिता-पुत्र) घायल बताए जा रहे हैं। इनका इलाज अस्पताल में जारी है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप की स्थिति मची हुई है।

बताया जा रहा है ये घटना बेगूसराय के सिंघौल थाना क्षेत्र के कैलाशपुर गांव में घटी। विवाद तब शुरू हुआ जब संजीव यादव अपने पिकअप वाहन को सड़क किनारे लगा रहा था। तभी गांव के ही दबंग कुछ युवकों द्वारा संजीव को गाड़ी लगाने से इंकार कर दिया गया। विरोध किए जाने पर संजीव नहीं माना तो इससे दबंग नाराज हो गए और उन्होंने पहले कुछ लोगों के साथ मिलकर संजीव यादव की पिटाई कर दी। लाठी-डंडों से पिटाई के बाद जब संजीव यादव के परिजन वहां पहुंचे तो दबंगों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में संजीव यादव की मौत हो गई है। वहीं पिता-पुत्र दोनों घायल हैं। गांव वालों ने बताया है कि गोलीबारी करने वाले गांव के ही दबंग हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

दूसरी घटना मुजफ्फरपुर की है यहां देर रात बेखौफ बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना सदर थाना क्षेत्र के फरदो पुल के पास एनएच 102 से आई है। यहां आधा दर्जन संख्या में पहुंचे अपराधियों ने रेस्टोरेंट में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। अपराधी जिस दौरान रेस्टोरेंट में पहुंचे थे तब वहां बड़ी संख्या में लोग खाना खा रहे थे। ऐसे में गोलीबारी की घटना होते ही सभी मौके पर अपनी जान बचाकर भाग गए। कुछ लोग रेस्टोरेंट्स से भागते हुए नजर आए। तो वहीं, कुछ लोग टेबल के नीचे छिप गए। अब ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और इलाके में दहशत का माहौल है।

इस मामले को लेकर सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह का कहना है कि रेस्टोरेंट संचालक से बात की गई है। घटना आपसी रंजिश की बताई जा रही है। फिलहाल मामले की कार्रवाई की जा रही है और अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Exit mobile version