News Room Post

Uttar Pradesh: पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर यौन शौषण का आरोप लगाने वाली लड़की अपने बयान से पलटी

Chinmayanand Victim girl

नई दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर चल रहे यौन शोषण के मामले में बड़ा मोड़ सामने आया है। बता दें कि चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली कानून की छात्रा अब खुद ही अपने बयान से पलट गई है। मंगलवार को विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में छात्रा अपने बयान से मुकर गई। छात्रा विशेष कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपना बयान देने के लिए उपस्थित हुई। छात्रा ने बयान में कहा कि उसने पूर्व मंत्री पर ऐसा कोई इल्जाम नहीं लगाया, जिसे अभियोजन पक्ष आरोप के तौर पर पेश कर रहा है। छात्रा के इस बयान पर अभियोजन पक्ष नाराज हो गया और आरोपों से मुकरने पर छात्रा के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 340 के तहत तुरंत अर्जी दाखिल की है। इस मामले में न्यायाधीश पीके राय ने अपने कार्यालय को वह याचिका पंजीकृत करने के निर्देश दिए और अभियोजन पक्ष से कहा कि वह अर्जी की एक प्रति पीड़ित पक्ष और अभियुक्त पक्ष को उपलब्ध कराए।

इस मामले में अब अदालत ने एक नई तारीख रखी है। अदालत अब 15 अक्टूबर इसपर सुनवाई करेगी। सरकारी वकील अभय त्रिपाठी ने बताया कि विधि छात्रा ने पांच सितंबर 2019 को नई दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उसने स्वामी चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाया था। इसके अलावा उसके पिता ने भी शाहजहांपुर में एक प्राथमिकी पंजीकृत कराई थी। इन दोनों ही मुकदमों को एक साथ जोड़ दिया गया था।

उन्होंने बताया कि जब यह मामला प्रकरण में आया था, तो इस मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई थी। ऐसे में एसआईटी ने लड़की का बयान भी दर्ज किया था। उसके बाद अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत शाहजहांपुर में भी उसका बयान रिकॉर्ड किया गया था। रिकॉर्ड किए गए दोनों ही बयानों में उसने मुकदमे में लगाए गए आरोपों को सही बताया था। मगर अब वह इतने दिनों के बाद अपने बयान से पलट रही है और मुकदमे में लगाए गए आरोपों से इनकार कर रही है। बता दें कि चिन्मयानंद के खिलाफ दर्ज मामला खासा चर्चित हुआ था। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी।

बता दें कि स्‍वामी सुखदेवानंद विधि महाविद्यालय में एलएलएम करने वाली एक छात्रा ने 24 अगस्त 2019 को एक वीडियो वायरल करके कहा था कि एक संन्यासी ने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है और उसे और उसके परिवार को इस संन्यासी से जान का खतरा है।

Exit mobile version