News Room Post

पालघर में हुई साधुओं की हत्या के मामले में विहिप का केस लड़ रहे वकील की मौत, भाजपा ने की जांच की मांग

Digvijay trivedi photo

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पालघर में हुई साधुओं की हत्या मामले में विश्व हिंदू परिषद की तरफ से केस लड़ रहे वकील के सहयोगी दिग्विजय त्रिवेदी की मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह मौत संदिग्‍ध परिस्थितियों में हुई है। इस मौत पर भाजपा और विश्व हिंदू परिषद ने सवाल उठाए हैं।

भाजपा के प्रवक्‍ता संबित पात्रा, भाजपा सांसद विनय सहस्‍त्रबुद्धे और विहिप प्रवक्‍ता विजय शंकर तिवारी व विनोद बंसल ने वकील की मौत पर सवाल उठाए हैं और मामले की जांच की मांग की है। इस सड़क हादसे को लेकर कई लोगों का कहना है कि या तो मामले की सीबीआइ जांच की जाए या फिर मामले की न्‍यायिक जांच की जाए।

बता दें कि त्रिवेदी कार से दाहनु कोर्ट जा रहे थे, कार खुद त्रिवेदी ही चला रहे थे, तभी उनकी कार ने नियंत्रण खो दिया और बाईं ओर कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के कुछ समय बाद दिग्विजय त्रिवेदी की मौत हो गई, जबकि कार में सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्‍हें नजदीक के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

भाजपा प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने सवाल उठाया और मामले की जांच की मांग की। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि पालघर में संतों की हत्या मामले में विश्व हिंदू परिषद (वि‍हिप) की ओर से वकील दिग्विजय त्रिवेदी की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह खबर विचलित करने वाली है। इस बारे में उन्होंने कहा कि क्या ये केवल संयोग है कि जिन लोगों ने पालघर मामले को उठाया, उन पर या तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला किया या एफआईआर दर्ज कराई। खैर यह जांच का विषय है।

वहीं भाजपा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे ने भी जांच की मांग करते हुए ट्वीट किया कि यह चौंकाने वाला है और इसकी जांच होनी चाहिए। मैं महाराष्ट्र के डीजीपी और मुख्यमंत्री से इस मामले की जांच के आदेश देने के मांग करता हूं।

Exit mobile version