News Room Post

Farmers Protest: किसानों को आंदोलन के नाम पर सड़कों पर छोड़ थ्री स्टार होटल में मजे काट रहे किसान नेता

Farmers Leaders

नई दिल्ली। किसान आंदोलन को शुरू हुआ 100 से ज्यादा दिन हो गया है। दिल्ली की सीमा को घेरकर किसान बैठे हैं। ठिठूरती सर्दी में शुरू हुआ यह आंदोलन तेज बरसती गर्मी में भी जारी है। हालांकि किसानों के इस आंदोलन में धीरे-धीरे किसानों की संख्या धरनास्थल पर कम होती जा रही है। लोग मानते हैं कि किसान आंदोलन कमजोर पड़ रहा है लेकिन किसान नेता हैं कि इस आंदोलन में जान फूंकने के लिए कोई ना कोई जुगत भिड़ाते रहते हैं। इनका दावा है कि सरकार जब तक तीनों कृषि कानूनों को खारिज नहीं कर देती तब तक यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।

लेकिन इस सब के बीच हिंदी न्यूज चैनल जी न्यूज की तरफ से जो खुलासा हुआ है वह बेहद चौंकाने वाला है। सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर तंबूओं, टेंटों और ट्रॉलियों पर अपना आशियाना सजा चुके किसान सर्दी में भी ठिठूर रहे थे और अब गर्मी की मार के थपेड़े भी झेल रहे हैं। लेकिन इस किसान आंदोलन के आला नेता इस सब के बीच होटले में रह रहे हैं और वहां मजे उड़ा रहे हैं।

आपको बता दें कि किसान आंदोलन की कमान 40 किसान नेताओं ने अपने हाथ में संभाल रखी है। इनके आह्वान पर ही किसान सड़कों को घेरकर बैठे हुए हैं। लेकिन न्यूज चैनल ने जो खुलासा किया है वह बेहद चौंकानेवाला है। इन भोले भाले किसानों को हालात की मार सहने को छोड़कर दो किसान नेता थ्री स्टार होटल की सुविधा का मजा ले रहे हैं।

न्यूज चैनल के मुताबिक भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के अध्यक्ष बलबीर सिंह राजेवाल का 12 दिसंबर 2020 से लेकर अब तक 3 स्‍टार होटल TDI Club Retreat जो सिंघु बॉर्डर वाले प्रदर्शनस्थल के समीप है इसी में ठहरे हुए हैं। इस होटल के कमरा नंबर 206 और बाद में कमरा नंबर 303 को इनके नाम पर अलॉट किया गया है। इस होटल में अबतक बलबीर सिंह राजेवाल 1 लाख 30 हजार रुपए से ज्यादा का बिल भर चुके हैं। जिसमें उनके रहने, नाश्ते और कपड़े धुलाई के बिल शामिल हैं।

वहीं इसी होटल में दूसरे किसान नेता जमूहरी किसान सभा, पंजाब के महासचिव कुलवंत सिंह संधू भी कमरा नंबर 201 में अपने बेटे दोसांझ के साथ 27 दिसंबर 2020 से रुके हुए हैं। कुलवंत सिंह संधू का होटल में ठहरने से लेकर खाने-पीने और नाश्ते तक का इंतजाम मुफ्त में है। इस थ्री स्टार होटल के मालिक रविन्द्र तनेजा की मेहरबानी इन दोनों किसान नेताओं को यहां रोककर रख रही है। आपोक बता दें कि रविन्द्र तनेजा हरियाणा के गुड़गांव जिले में हुए मानेसर जमीन घोटाले का आरोपी है।

Exit mobile version