News Room Post

MLC Election Result 2023: महाराष्ट्र में बीजेपी को सबक, यूपी में 5 में से 4 सीटों पर मिली जीत

BJP

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी देशभर में चुनाव के दौरान बेशक पीछा छोड़ रही है लेकिन इसके बावजूद भी यूपी और महाराष्ट्र में विधान परिषद शिक्षक और स्नातक के चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी। यूपी की पांच सीटों पर 30 जनवरी को चुनाव हुए थे, इन चुनावों को लेकर गुरुवार (2 फरवरी) को मतगणना हुई। यूपी में चार सीटों पर रिजल्ट आ चुका है, तो वहीं महाराष्ट्र में विपक्ष के एमवीए ने दो, और निर्दलीय उम्मीदवारों ने एक सीट जीत ली। महाराष्ट्र में बीजेपी को महज एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा, हालांकि खबर लिखे जाने तक बीजेपी ने यूपी में चार सीटों पर जीत दर्ज कर ली। इन सीटों पर बीजेपी और सपा के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है।

क्या है यूपी का हाल

आपको बता दें कि बीजेपी ने बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक पर जीत की हैट्रिक लगाई है। इस एमएलसी सीट पर बीजेपी के डॉक्टर जय पाल सिंह व्यस्त ने बड़े अंतर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हराया है। बीजेपी प्रत्याशी ने 51,257 वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की। खबर लिखे जाने तक यूपी की कानपुर-उन्नाव शिक्षक सीट से अरुण पाठक, झांसी-प्रयागराज निर्वाचन क्षेत्र और गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। यूपी एमएलसी की पांच सीटों का कार्यकाल 12 फरवरी को खत्म होगा। जिन सीटों पर चुनाव हुआ है, उनमें गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक सीट, कानपुर-उन्नाव शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, कानपुर मंडल की स्नातक सीट, झांसी-प्रयागराज निर्वाचन क्षेत्र और बरेली-मुरादाबाद स्नातक सीट हैं। पांच एमएलसी सीटों के लिए 60 से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं।

महाराष्ट्र में कैसा हाल

वहीं दूसरी तरफ अगर महाराष्ट्र की बात करें तो बीजेपी के ज्ञानेश्वर म्हात्रे को कोंकण मंडल शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विजयी घोषित किया गया, नासिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सत्यजीत तांबे विजयी रहे, उन्होंने एमवीए समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार शुभांगी पाटिल को हराया। नागपुर मंडल शिक्षक सीट पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार को विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के हाथों हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि एमवीए समर्थित उम्मीदवार सुधाकर अडबले ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नागोराव गनार को हराकर नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की, बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी गनार इस सीट से मौजूदा एमएलसी है।

Exit mobile version