News Room Post

UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव से पहले वायरल हुआ अतीक अहमद के बेटे अली का पत्र, मुस्लिम भाईयों से की ये ‘खास’ अपील

up

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अगले महीने मई में नगर निकाय चुनाव होने हैं। दो चरणों में होने जा रहे चुनाव के लिए राज्य में मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। राज्य में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 4 मई को होगी। वहीं, दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। इस चुनाव के लिए सूबे के राजनीतिक दलों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। एक और जहां सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है। तो वहीं, राज्य में दूसरे नंबर की ताकतवर पार्टी सपा (समाजवादी पार्टी) भी इस चुनाव में खुद को साबित करने के लिए जी जान लगा रही है। अब अगले महीने होने जा रहे चुनावों से पहले बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली अहमद का एक पत्र काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे पत्र में बेटे अली अहमद ने चुनाव को लेकर मुस्लिम समुदाय से एक खास अपील की है। पत्र में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी का भी जिक्र किया गया है। तो चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है ऐसा इस पत्र में…

अतीक अहमद के बेटे अली के नाम से पत्र हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर जो बाहुबली अतीक के बेटे अली अहमद के नाम से जो पत्र वायरल हो रहा है उसमें लिखा गया है, “यूपी पुलिस मेरे भाई, मेरे पिता अतीक अहमद और चाचा को पहले ही एनकाउंटर में मार गिरा चुकी है। अब इन लोगों की नजर मुझपर है। ये लोग मुझे (अली अहमद) मारना चाहते हैं। मां शाइस्ता परवीन को भी ये लोग एनकाउंटर में मारना चाहते हैं इसलिए उनके पीछे लगे हुए हैं, मां पर इनाम रखकर उन्हें पकड़कर मारना चाहते हैं”।

भाजपा और सपा को लेकर कही ये बात

आगे अपने पत्र में अली अहमद ने यूपी की योगी सरकार और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को लेकर लिखा कि, “मैं सभी मुस्लिम भाईयों से यही कहना चाहूंगा कि किसी के बहकावे में न आए। मेरे भाई, पिता और चाचा के एनकाउंटर में जितना हाथ भाजपा सरकार का है, उतना ही सहयोग सपा का भी है। ऐसे में मुस्लिम भाई एक हो जाएं और आने वाले निकाय चुनावों में न तो भाजपा को वोट दें और न ही सपा को”।

जेल में बंद है अतीक का बेटा अली अहमद

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पत्र में नीचे अतीक अहमद के बेटे अली का नाम लिखा हुआ है जो कि इस वक्त नैनी जेल में बंद है। अतीक अहमद के दो बेटों समेत 6 लोगों पर रंगदारी का आरोप लगा था। इस मामले में वो जेल में बंद हैं। कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर जो वायरल हो रहा पत्र है वो अली ने ही लिखा है। खैर Newsroom Post इस बात की पुष्टि नहीं करता है…

Exit mobile version