News Room Post

Arvind Kejriwal: उपराज्यपाल की चिट्ठी पर केजरीवाल का बयान- ‘आज एलजी ने हमें एक और लव लेटर भेजा है’

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच तकरार कई बार देखने को मिलती है, लेकिन इस बार यह तकरार काफी हद से आगे बढ़ गई है। इसी के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के नाम एक और खत लिखा है और इस खत में उन्होंने कहा है कि मंत्री और नेताओं के भ्रामक अनर्गल और तथ्यहीन बातों पर तुरन्त संज्ञान लें।

एलजी के इस लेटर पर अब अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया आ गई है। एलजी सक्सेना द्वारा भेजे गए पत्र के जवाब में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि आज मेरे नाम एक और लव लेटर आया है।

एलजी के लेटर के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने एक और ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी एलजी के जरिए दिल्ली के लोगों की जिंदगी तबाह करने पर तुली है। रोज ये लोग किसी न किसी बात को लेकर बखेड़ा कर देते हैं। मैं दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाता हूं- जब तक आपका ये बेटा जिंदा है, चिंता मत करना। आपका बाल भी बांका नहीं करने दूंगा।’

दिल्ली के एलजी ने फिर खत में क्या लिखा है ?

दरअसल इस बार उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने नए पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों और नेताओं के भ्रामक, अनर्गल और तथ्यहीन बयानों का संज्ञान लें। इस पर एलजी ने खेद व्यक्त करते हुए लिखा है कि वे अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए दिल्ली की जनता से जुड़े तमाम मुद्दों को उठा रहे हैं, मगर दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अनर्गल बयानबाजी करके लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं और जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं।

एलजी ने बीते महीनों में दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री को लिखे पत्रों को याद कराते हुए लिखा है कि उन्होंने अनेक बार दिल्ली के लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाया है, लेकिन दिल्ली सरकार की तरफ से इस तरह के कार्यों में उनकी कोई मदद नहीं कि जा रही।

Exit mobile version