News Room Post

Devendra Fadanvis Networth: 62 लाख रुपये की देनदारी और पत्नी के नाम लोन, जानिए क्या है महाराष्ट्र के अगले सीएम बनने जा रहे देवेंद्र फडणवीस की नेटवर्थ

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर चला आ रहा सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया। बुधवार को मुंबई में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। इसके साथ ही यह तय हो गया कि एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। 5 दिसंबर को वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बीच, देवेंद्र फडणवीस की संपत्ति और नेटवर्थ को लेकर चर्चा जोरों पर है। उनके चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति, आय और देनदारियों का विस्तृत ब्योरा दिया है।

13.27 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति

फडणवीस ने अपने हलफनामे में बताया कि उनकी कुल संपत्ति 13.27 करोड़ रुपये है। यह संपत्ति उनके राजनीतिक करियर और मेहनत का परिणाम है। हालांकि, उनके ऊपर 62 लाख रुपये की देनदारी भी है, जो उनकी पत्नी अमृता फडणवीस द्वारा लिए गए लोन की वजह से है। देवेंद्र फडणवीस ने अपनी आय का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि 2023-24 में उनकी कुल आय 79.3 लाख रुपये रही, जो 2022-23 में 92.48 लाख रुपये थी। यह आय उनकी सैलरी, अन्य पेशेवर गतिविधियों और निवेश से जुड़ी हो सकती है।

पत्नी के निवेश ने खींचा ध्यान

जहां फडणवीस ने शेयर बाजार या बॉंड्स में कोई निवेश नहीं किया है, वहीं उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने करीब 5.63 करोड़ रुपये शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड्स और बॉंड्स में निवेश किए हैं। देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी के पास सोने की भी अच्छी-खासी संपत्ति है। फडणवीस के पास 450 ग्राम सोना है, जबकि अमृता फडणवीस के पास 900 ग्राम सोना है। दोनों का कुल मूल्य लगभग 98 लाख रुपये है। फडणवीस के पास 3 करोड़ रुपये की एक रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी है। इसके अलावा, उनके पास 47 लाख रुपये की एक और प्रॉपर्टी है। उनकी पत्नी के नाम पर भी 36 लाख रुपये का एक घर है। इसके साथ ही फडणवीस के पास 1.27 करोड़ रुपये की कृषि भूमि भी है। दिलचस्प बात यह है कि फडणवीस या उनकी पत्नी के पास कोई चार पहिया वाहन नहीं है।

Exit mobile version