नई दिल्ली। जाते-जाते 2023 का साल भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी का काम करने वाले लाखों एजेंटों के लिए खुशी की खबर लेकर आया। एलआईसी ने अपने एजेंटों की ग्रैच्युटी को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने का फैसला किया है। इस बारे में एलआईसी प्रबंधन ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। एजेंटों को बढ़ी ग्रैच्युटी देने के लिए एलआईसी नियमावली 2017 में संशोधन किया गया है। एलआईसी ने इसके अलावा ये फैसला भी लिया है कि दोबारा जो एजेंट नियुक्त हुए, उनको भी रिन्युवल कमीशन मिलेगा। एलआईसी के इन दो अहम फैसलों से उसके सभी एजेंटों को परिवार चलाने में आसानी होगी। एलआईसी ने दोनों नियमों के बारे में शेयर बाजार को जानकारी दे दी है। नए नियम 6 दिसंबर से लागू होंगे। इससे पहले वित्त मंत्रालय ने एलआईसी एजेंटों और कर्मचारियों के फायदे के लिए पेंशन और ग्रैच्युटी सीमा बढ़ाने को हरी झंडी दी थी।
अब जो एजेंट दूसरी बार एलआईसी से जुड़े, उनको रिन्युवल कमीशन भी मिलेगा। इससे पहले पुरानी एजेंसी के जरिए जो बीमा उन्होंने किया, उसके लिए रिन्युवल कमीशन नहीं मिलता था। अब पुराने जो बीमा किए, उनके लिए भी ताजा कमीशन की दर मिलने से एजेंटों की आय में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा ज्यादा ग्रैच्युटी मिलने पर एजेंट अब और मन लगाकर एलआईसी के बीमा तले लोगों को लाने में जुटेंगे। एलआईसी में कर्मचारी 1 लाख से ज्यादा हैं, लेकिन उसके पास 13 लाख से ज्यादा एजेंटों की फौज है। एलआईसी ने जो नए फैसले किए, उससे कर्मचारियों और एजेंटों को फायदा होगा। अभी देश की 5 फीसदी आबादी ही बीमा योजना के दायरे में है। 95 फीसदी लोगों ने अब तक बीमा नहीं कराया है।
एलआईसी ने सितंबर में एजेंटों के लिए टर्म बीमा योजना के कवर को 3000-10000 से बढ़ाकर 25000 से 150000 तक कर दिया था। एलआईसी एजेंट के परिवार की मदद के लिए 30 फीसदी की दर से पेंशन भी दी जा रही है। वहीं, एलआईसी का इरादा है कि ज्यादातर लोगों को बीमा के दायरे में लाया जाए। इसके लिए एलआईसी लगातार नई बीमा योजनाएं लाता रहता है। इन योजनाओं में कम प्रीमियम पर ज्यादा फायदा भी देने की कोशिश एलआईसी करता है।