News Room Post

Jammu Kashmir: उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने DRDO अस्पताल का किया दौरा, 5 जून तक काम पूरा करने की तय की समय सीमा

Jammu Kashmir DRDO Manoj Sinha

नई दिल्ली। कोरोना से लोगों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के खोनमुह में बनाए जा रहे डीआरडीओ अस्पताल का दौरा कर ताजा स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने इस अस्पताल के निर्माण की 5 जून तक की समय सीमा दी। उन्होंने कहा कि, इस अस्पताल का निर्माण कार्य 5 जून तक पूरा कर लिया जाय, जिससे लोगों को कोरोना काल में अधिक मदद मिल सके। बता दें कि 5 जून से ही अस्पताल की सभी सुविधाओं का ट्रायल रन होगा। इसके साथ ही इसमें 25 बेड के बच्चों के लिए ICU चिकित्सकों व नर्स के साथ तैयार करने की बात कही गई है। गौरतलब है कि, उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस काम को पांच जून तक पूरा कर लिया जाए, जिससे सभी सुविधाओं का इस दिन से ट्रायल रन शुरू हो सके।

वहीं नवजात और बच्चों के लिए क्रिटिकल केयर की सुविधा मुहैया कराने को लेकर उन्होंने 25 बेड का आईसीयू वार्ड बनाने को कहा। इसके अलावा स्टाफ, दवाओं व उपकरणों की आपूर्ति, जांच के उपकरण और अन्य सुविधाएं लोगों को समय पर उपलब्ध हो सके इसके उपराज्यपाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि, लोगों को कोरोना काल अच्छी सुविधाएं मिलनी चाहिए, जिससे उन्हें इस महामारी में इलाज आसानी से मिल सके। गौरतलब है कि उन्होंने बन रहे अस्पताल का दौरा कर आईसीयू बेड, ट्राइएज सुविधा, स्वास्थ्य उपकरणों, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और लोगों के इलाज से जुड़ी अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।

Exit mobile version