News Room Post

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली बिल्डिंग में गिरी लिफ्ट, घटना में 4 लोगों की मौत

Greater Noida: मिली जानकारी के मुताबिक, जिस बिल्डिंग में ये लिफ्ट गिरी है वो अभी निर्माणाधीन है। हादसे के वक्त वहां मजदूर काम कर रहे थे। ऐसे में इसकी चपेट में आने से 4 मजदूरों की मौत हो गई। 

Greater Noida

नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा के एक मूर्ति के पास स्थित आम्रपाली बिल्डिंग में एक बड़े हादसे की जानकारी मिल रही है। यहां बिल्डिंग में पेसिंजर लिफ्ट गिर गई है। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि ये घटना थाना बिसरख क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक, जिस बिल्डिंग में ये लिफ्ट गिरी है वो अभी निर्माणाधीन है। हादसे के वक्त वहां मजदूर काम कर रहे थे। ऐसे में इसकी चपेट में आने से 4 मजदूरों की मौत हो गई।

सीएम योगी ने जताया दुख

इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ गई है। सीएम योगी ने इस मामले पर अफसोस जताया है। इस घटना को लेकर सीएम योगी ऑफिस की तरफ से एक ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट में लिखा गया है कि “हादसे में हुई जनहानि स पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। साथ ही घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए निर्देश दिए गए हैं।”

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए मजदूरों के शव

बताया जा रहा है कि गौर सिटी एक मूर्ति के पास बन रही इस इमारत में लिफ्ट काफी ऊपर थी। इस दौरान वहां कई मजदूर मौजूद थे। जब ऊंचाई से लिफ्ट सीधे नीचे जा गिरी तो वहां मौजूद मजदूरों को बचने के लिए कोई मौका नहीं मिला। फिलहाल राहत और बचाव अभियान जारी है। इस घटना में जान गंवाने वाले मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है।

यहां देखें वीडियो

अचानक टूटकर गिरी लिफ्ट

इस हादसे को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, आज शुक्रवार सुबह मजदूर निर्माण सामग्री के साथ ऊपर से नीचे की ओर जा रहे थे। तभी अचानक लिफ्ट टूट गई और तेजी से नीचे जा गिरी। जैसे ही लिफ्ट तेज आवाज के साथ नीचे गिरी तो वहां मौजूद दूसरे मजदूरों ने इसकी जानकारी पुलिस और सोसाइटी वालों को दी। इस दौरान लिफ्ट में मौजूद चारों मजदूरों की मौत हो चुकी थी। अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट टूटी कैसे..

Exit mobile version