News Room Post

उत्तराखंड : कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना, अगले 72 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र ने 7 अगस्त से 9 अगस्त तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 3 दिन तक प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

जिसमें पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, देहरादून, पौड़ी और चमोली में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ मौसम विज्ञान केंद्र ने 8 अगस्त को उत्तराखंड में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया है। वहीं 9 अगस्त को उत्तराखंड के 7 जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। जिसमें पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, देहरादून, पौड़ी और चमोली में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा उत्तराखंड के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 72 घंटों में प्रदेश में 64.5 mm से लेकर 204.4 mm बारिश हो सकती है। क्योंकि मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में 3 दिन यानी 72 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है जिसके मुताबिक 64.5 mm से 115.5mm तक बारिश हो सकती है तो वहीं मूसलाधार बारिश में 115.5mm से 204.4 mm दर्ज की जा सकती है।

उत्तराखंड में 72 घंटों के मूसलाधार बारिश के अलर्ट को देखते हुए एसडीआरएफ ने अपनी पूरी तैयारियां का ली हैं। खासकर जिन जिलों में मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है उन इलाकों में सावधानी बरती जा रही है।

Exit mobile version