News Room Post

Little Guest ‘Deepjyoti’ Arrives At PM Narendra Modi’s House : पीएम नरेंद्र मोदी के घर नन्हे मेहमान ‘दीपज्योति’ का हुआ आगमन, जानिए कौन है यह नया सदस्य

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर एक नए सदस्य का आगमन हुआ है। पीएम ने खुद लोगों के साथ अपनी खुशी को साझा किया है। दरअसल प्रधानमंत्री आवास पर पली एक गाय ने बछड़े को जन्म दिया है। पीएम ने इस नन्हें मेहमान का बहुत ही प्यारा नामकरण भी कर दिया है। प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर इस नन्हें मेहमान के बारे में बताते हुए कहा, हमारे शास्त्रों में बताया गया है,’गाव: सर्वसुख प्रदा:।’ लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।

पीएम मोदी ने इस नन्हें मेहमान ‘दीपज्योति’ के साथ एक वीडियो और कुछ फोटोज़ भी शेयर की हैं। इस वीडियो और फोटोज़ में प्रधानमंत्री ‘दीपज्योति’ को पुचकारते हुए, गोद में लेकर प्यार करते हुए, उसके साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है। वहीं महामंडलेश्वर स्वामी शैलेशानंद गिरि ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके आवास पर पैदा हुए नवजात बछड़े का नाम ‘दीपज्योति’ रखने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि यह एक सुखद अवसर है। गाय रुद्रों की माता है, वसुओं की पुत्री है, जिसके स्तनों से दुग्ध रूपी अमृत निकलता है, ऐसी महान गौ माता का राष्ट्र प्रधान के घर पर वंश संवर्धन होना यह पूरे राष्ट्र के लिए एक संदेश है कि हमें हर घर में गाय माता की सेवा करनी चाहिए, उनका संरक्षण करना चाहिए और पूजन, अर्चन करना चाहिए। पृथ्वी के, प्रकृति के जितने यज्ञ हैं उसमें गौ माता का अपना अनुग्रह है, योगदान है उसे आत्मसात करें। उन्होंने पीएम मोदी को भी इस पल के लिए बेहद शुभकामनाएं दी हैं।

Exit mobile version