News Room Post

Shastra Puja 2021: अब सैन्य हथियारों में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, PM मोदी ने देश को दी 7 नई डिफेंस कंपनियों की सौगात

नई दिल्ली। विजयदशमी यानी दशहरे के मौके पर शस्त्र पूजन का विशेष महत्व है। इस अवसर पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 नई रक्षा कंपनियां देश को सौंपी। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा उद्योग संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किए गए कार्यक्रम में पीएम मोदी लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश का लक्ष्य भारत को अपने दम पर दुनिया की बड़ी सैन्य ताकत बनाने का है, भारत में आधुनिक सैन्य इंडस्ट्री के विकास का है। पिछले सात वर्षों में देश ने ‘मेक इन इंडिया’ के मंत्र के साथ अपने इस संकल्प को आगे बढ़ाने का काम किया है।

पीएम मोदी ने कहा, ”कुछ समय पहले ही रक्षा मंत्रालय ने ऐसे 100 से ज्यादा सामरिक उपकरणों की लिस्ट जारी की थी जिन्हें अब बाहर से आयात नहीं किया जाएगा। इन नई कंपनियों के लिए भी देश ने अभी से ही 65,000 करोड़ रुपए के ऑर्डर्स प्लेस किए हैं। ये हमारी डिफेंस इंडस्ट्री में देश के विश्वास को दिखाता।”

उन्होंने कहा कि, ”आज देश के डिफेंस सेक्टर में जितनी transparency है, trust है, और technology driven approach है, उतनी पहले कभी नहीं रही। आज़ादी के बाद पहली बार हमारे डिफेंस सेक्टर में इतने बड़े reforms हो रहे हैं, अटकाने-लटकाने वाली नीतियों की जगह सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था की गई है।”

हमारे पास बेहतर संसाधन होते थे- पीएम मोदी

लोगों के सामर्थ्य में आधुनिकता लाने में होगा सहायक 

समर्थ राष्ट्र को मजबूती देंगी 7 कंपनियां

पीएम मोदी ने देश को 7 नई डिफेंस कंपनियों की सौगात दी

Exit mobile version