News Room Post

लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने के फैसले पर WHO ने जो कहा उसपर आप भी करेंगे गर्व

नई दिल्ली। कोरोनावायरस से जंग जीतने के लिए मोदी सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाते हुए इसे 3 मई तक जारी रखने का फैसला किया है। इसकी घोषण करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा लॉकडाउन को बढ़ाने का सुझाव आया, इसलिए हमने इसे बढ़ाने का फैसला किया है।

लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने पीएम मोदी के इस फैसले की जमकर सराहना की है। WHO की तरफ से कहा गया है कि, भारत की यह पहल कोरोना को परास्त करने के लिए समय से उठाए गए कठोर कदम का परिचायक है। WHO की क्षेत्रीय निदेशक डा. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए, समय से किए गए भारत के कठोर फैसले की डब्ल्यूएचओ सराहना करता है।

सिंह ने कहा कि, संक्रमण को रोकने के लिए मरीजों की संख्या में कितनी कमी आएगी, अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन लोगों के बीच सुरक्षित दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाए रखने सहित अन्य प्रभावी उपायों को करने में छह सप्ताह का देशव्यापी लॉकडाउन, वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने में मददगार साबित होगा।

डा. सिंह ने कहा कि बहुत सी बड़ी चुनौतियों के बावजूद, इस महामारी को परास्त करने में भारत पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस वायरस को परास्त करने के लिए परीक्षा की इस घड़ी में प्रत्येक व्यक्ति से अधिकतम योगदान अपेक्षित है।

WHO के बयान पर गौर करने वाली बात ये है कि जहां विश्व के ताकतवर देश कोरोना महामारी से पस्त नजर आ रहे हैं तो वहीं भारत इसको लेकर जिस तरह से तैयारी कर रहा है वो वाकई काबिले तारीफ है। ऐसे में WHO द्वारा की गई सराहना भारत के लिए गर्व की बात है।

Exit mobile version