News Room Post

नए स्वरूप में लागू होगा लॉकडाउन 4.0, कामकाज शुरू करने की तैयारी

Madhya Pradesh Lockdown

नई दिल्ली। लॉकडाउन के चौथे स्वरूप को लागू करने की तैयारिया शुरू हो गई हैं। 17 मई को लॉकडाउन 3 खत्म होने जा रहा है, ऐसे में 18 मई से लॉकडाउन के चौथे संस्करण को लागू किया जाएगा। इसको लेकर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में साफ संकेत दिए हैं कि इस बार लॉकडाउन का स्वरूप अलग होगा।

बता दें कि 18 मई से लगने वाले लॉकडाउन में कामकाज शुरू करने की तैयारी हो रही है। नए स्वरूप में लागू किए जाने वाले इस लॉकडाउन में सरकार द्वारा आर्थिक पैकेज में किए गए विभिन्न प्रावधानों के अनुसार कामकाज की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही राज्य सरकारों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों के अनुसार भावी कार्य योजना बनाई जाएगी। विभिन्न जोन में अलग-अलग तरह की कार्य योजना बनेगी, जिससे आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाई जा सके।

बता दें कि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना काल की पांचवीं बैठक में चौथे चरण के लॉकडाउन को लेकर साफ संकेत दिए थे कि इसमें देश को आर्थिक पटरी पर वापस लाने के प्रयास शुरू किए जाएंगे लेकिन इसके साथ ही संक्रमण को रोकने के लिए उपाय भी जारी रखेंगे।

प्रधानमंत्री ने एक दिन पहले मंत्रिमंडल के अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श भी किया है। इसमें गृहमंत्री, रक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल थे। सरकार की कोशिश है कि अगला लॉक डाउन राज्य केंद्रित हो, लेकिन उसमें कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर ना पड़े।

Exit mobile version