News Room Post

Lockdown: यूपी में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, अब 10 मई तक रहेंगी पाबंदियां

Lockdown Unlock

लखनऊ। कोरोना से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से राज्य में लॉकडाउन को और आगे बढ़ाते हुए इसे सोमवार तक लागू कर दिया है। बता दें कि अब 10 मई की सुबह 7 बजे तक इस लॉकडाउन की पाबंदियां लागू रहेंगी। यह लॉकडाउन पूरे प्रदेशभर में लागू रहोगा। गौरतलब है कि यह पहले गुरुवार यानी 6 मई सुबह 7 बजे तक पाबंदी लगाई गई थी, लेकिन अब कोरोना के मामलों को देखते हुए इसे सोमवार सुबह तक लागू करने का फैसला किया गया है। सरकार का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान मिली छूट सशर्त जारी रहेगी। मालूम हो कि पहले यूपी में लॉकडाउन शनिवा और रविवार को ही लागू था, जोकि सोमवार की सुबह 7 बजे तक लगाया या था, जिसके बाद यूपी पंचायत चुनाव को देखते हुए इसे मंगलवार सुबह 7 बजे तक कर दिया गया था। वहीं बाद में इसे और आगे बढ़ाकर गुरुवार सुबह 7 तक कर दिया गया।

बता दें कि ऐसे में अब खबर आई है कि, यह लॉकडाउन अब सोमवार की सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। वहीं इस दौरान सरकार ने सभी जिला प्रशासन को गांवों में वैक्सीनेशन और सैनिटाइजेशन को तेज करने का निर्देश दिया है। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं, दवा की दुकान समेत ई-कॉमर्स आपूर्ति को चालू रखा जाएगा।

बता दें कि यूपी सरकार की ओर से एक और आदेश जारी किया गया है, जिसमें औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल या आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति, आवश्यक वस्तुओं का परिवहन, ई-कामर्स ऑपरेशन्स, आपात चिकित्सा वाले व्यक्ति और दूरसंचार, डाक सेवा, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया सेवा से जुड़े लोगों को ई-पास लेने की जरूरत न होगी।

Exit mobile version