News Room Post

Lockdown: महाराष्ट्र में लग सकता है 15 दिन का लॉकडाउन, आज शाम होगा CM उद्धव ठाकरे का संबोधन

Uddhav Thackeray

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों में के बीच महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि ऐसे में हालत में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शाम को राज्य के लोगों के नाम एक संबोधन देंगे। माना जा रहा है कि, इस संबोधन में उद्धव ठाकरे राज्य में 15 दिन के लॉकडाउन का ऐलान कर सकते हैं। वहीं मंगलवार की दोपहर में राज्य के कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने संकेत दिया था कि महाराष्ट्र में अगले कुछ घंटों के भीतर मुंबई और महाराष्ट्र में नए सख्त दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। असलम शेख ने कहा था कि कोरोनो पर अंकुश लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार अपनी तरफ से कई कदम उठाए हैं, लेकिन इसके बाद भी कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं, इसलिए अधिक सख्त दिशा-निर्देश लागू किए जाएंगे, नए SOP जारी होंगे।

महाराष्ट्र में लॉकडाउन कुछ इस तरह से होगा

यातायात सेवाएं जारी रहेंगी
निजी दफ्तर बंद रहेंगे
जरूरी सेवाओं वाले संस्थान खुले रहेंगे
स्कूल, कॉलेज, थिएटर, ग्राउंड, पार्क जिम आदि बंद रहेंगे
रेस्तरां केवल होम डिलवरी के लिए खुले रह सकते हैं
पब्लिक आयोजनों पर प्रतिबंध लग सकताहै
आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए आर्थिक पैकेज पर काम किया जा रहा है

पहले की तरह नहीं होगा लॉकडाउन

साफ है कि इस बार का लॉकडाउन पहले की तरह नहीं होगा। सरकार इस बार लॉकडाउन लगाने से पहले लोगों की जीविका को लेकर भी विचार कर रही है। वहीं राज्य में कोरोना के मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना के 51,751 नए मामले सामने आए। इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 258 लोगों की जान गई है। महाराष्ट्र में कोरोना मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत हो गई है। यहां फिलहाल 32,75,224 लोग होम क्वारनटीन हैं और 29,399 इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन में हैं।

Exit mobile version