News Room Post

लॉकडाउन : कोटा में फंसे छात्रों को बसों से झांसी लाया गया, गहलोत ने की यूपी सरकार की तारीफ

नई दिल्ली। राजस्थान के कोटा में फंसे 7500 छात्रों को निकालने के लिए यूपी सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। इसको लेकर शनिवार को कुछ छात्रों को बसों में भरकर झांसी लाया गया है। गौरतलब है कि योगी सरकार ने 7500 छात्रों को लाने के लिए लगभग 250 बसें भेजी। इनमें से 100 बसें लगभग 3000 छात्रों को लेकर शुक्रवार रात को यूपी के लिए रवाना हुईं। इसके अलावा शनिवार को 11 बजे लगभग 152 बसें बाकी छात्रों को लेकर रवाना हुईं।

इस कदम को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूपी सरकार की तारीफ की है। अशोक गहलोत ने कहा है कि अन्य राज्य सरकारों को भी यहां फंसे छात्रों को वापस ले जाने की पहल करनी चाहिए। अशोक गहलोत ने कहा कि कोटा में लॉकडाउन की वजह से फंसे छात्र दहशत में न आएं और न ही अवसाद की स्थिति से ग्रस्त हों, इसके लिए जरूरी है कि इन छात्रों को संबंधित राज्य सरकारें वापस बुलाएं।

छात्रों को वापस लाने को लेकर समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है और एक बस में मात्र 30 छात्रों को भी बैठाया जा रहा है। कोटा जिले के एक अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन ने भी 100 बसों का इंतजाम किया है, ताकि अगर यूपी सरकार की बसें कम पड़े तो इनका इस्तेमाल किया जा सके।

बता दें कि शुक्रवार को योगी सरकार ने 102 बसें झांसी और 150 बसें आगरा से कोटा के लिए रवाना हुई थी। कोटा से यूपी लाए जा रहे छात्रों को सबसे पहले झांसी और आगरा ले जाया जाएगा। इसके बाद सरकार इन्हें आगे ले जाने का प्रबंध करेगी।

Exit mobile version