News Room Post

Loksabha Election 2024: आज से खत्म हो जाएगा लोकसभा चुनाव प्रचार, सीएम योगी, मोहन यादव से लेकर ये बड़े नेता आज भरेंगे हुंकार

नई दिल्ली। 2024 लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण नजदीक आ गया है। प्रचार का अंतिम दिन 30 मई यानी आज है। जिसके बाद 1 जून को मतदान होगा। इस निर्णायक चरण में, आठ राज्यों के 57 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिमाचल प्रदेश और पंजाब में चार जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। वह हिमाचल प्रदेश के मंडी और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां करेंगे, इसके बाद पंजाब के आनंदपुर साहिब और लुधियाना में जनसभाएं करेंगे।

1 जून को उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान होगा, जिनमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, बांसगांव, देवरिया, वाराणसी, सलेमपुर, घोसी, गाजीपुर, बलिया, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज शामिल हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 11 बजे कुशीनगर पहुंचेंगे, जहां वे रामकोला के जूनियर हाईस्कूल के खेल मैदान में प्रचार करेंगे। बाद में दोपहर 2 बजे वे चंदौली के अमर शहीद इंटर कॉलेज में एक रैली को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शाम 7 बजे वाराणसी में चुनावी रैली करेंगी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी आज उत्तर प्रदेश में प्रचार करेंगे। वे सुबह 11 बजे कुशीनगर के फाजिल नगर में रोड शो से शुरुआत करेंगे, जो तमकुही राज नगर और टाउन एरिया से होते हुए सेवरही नगर में समाप्त होगा। बाद में वे सोनभद्र के दुद्धी में एक और रोड शो करेंगे।

केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा बांसगांव और गोरखपुर में जनसम्पर्क करेंगे। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा मिर्जापुर में प्रचार करेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सुबह 11 बजे वाराणसी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मऊ में भाजपा कार्यालय में संगठनात्मक बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।

 

Exit mobile version