News Room Post

#Badrinath: बर्फबारी के साथ भगवान बद्रीनाथ ने दिए श्रद्धालुओं को दर्शन, आज सुबह खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट

नई दिल्ली। अक्षय तृतीया के दिन बाबा केदारनाथ के कपाट खुले थे और अब बद्रीनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। अब श्रद्धालु भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर पाएंगे। कपाट के खुलने के साथ ही इलाके में भारी बर्फबारी हो रही है लेकिन  श्रद्धालुओं के जोश में किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिली है। भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे। इस मौके पर मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से भव्य तरीकों से सजाया गया। बता दें कि उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा शुरू हो चुकी है और और लगभग सभी मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए हैं।

पीएम मोदी के नाम हुई पहली आरती

आज सुबह से ही इलाके में भारी बर्फबारी जारी है। खास बात ये रही कि इस साल भी बाकी सालों की तरह पहली पूजा और आरती देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर की गई। कपाट खुलते ही मंदिर भगवान के जयकारों से गूंज उठा और सेना ने भी अपना बैंड और धुन बजाकर भागीदारी निभाई। वहीं केदारनाथ में भी भक्त भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक लगभग 8 हजार श्रद्धालु केदारनाथ भगवान के दर्शन कर चुके हैं।


क्या है मंदिर की मान्यता

कहा जाता है कि केदारनाथ में भगवान विष्णु 12 महीने तक विराजमान रहते हैं। जहां 6 महीने वो आराम करते हैं और 6 महीने भक्तों को दर्शन देते हैं। इसलिए 6 महीने मंदिर के कपाट बंद रहते हैं और वैशाख की शुरुआत में मुहूर्त के अनुसार मंदिर के कपाट पूरे धूम-धाम से खोले जाते हैं। एक और मान्यता है कि 6 महीने भगवान विष्णु की पूजा का सौभाग्य मनुष्यों को मिलता है, जबकि बाकी 6 महीने देवी-देवता भगवान विष्णु का पूजन करते हैं। बद्रीनाथ को बैकुंठ धाम की संज्ञा दी गई है, क्योंकि वहां पूरे 12 महीने भगवान विष्णु विराजमान रहते हैं।

 

Exit mobile version