News Room Post

Shri Ram Photo: 21 साल की उम्र में ऐसे दिखते थे भगवान राम! AI की बनाई मनमोहक तस्वीर, आपको कर देगी मंत्रमुग्ध

Ram Navami

नई दिल्ली। हिन्दुओं के लिए भगवान श्री राम काफी मायने रखते हैं। टीवी पर भगवान राम से जुड़ी फिल्में और नाटक भी आपने देखें ही होंगे। यूं तो बाजारों में भगवान राम की अलग-अलग और मनमोहक तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं लेकिन हर किसी के मन में ये सवाल जरूर रहता है कि जब प्रभु राम 21 साल के होंगे तब वो कैसे दिखते होंगे। अगर आपके भी मन में भी ये जानने की ललक है कि श्री राम की 21 साल की उम्र कैसे दिखते थे तो आपके इस सवाल का जवाब AI ने दिया है।

बता दें, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। AI ने हाल ही में कई ऐसी तस्वीरें दिखाई है जिसमें ये कहा गया है कि आने वालों कुछ सालों में लोग किस तरह नजर आएंगे। उनका लुक और पहनावा किस तरह का होगा। इसके अलावा अभी कुछ दिन पहले AI ने एक तस्वीर जनरेटेड की थी जिसमें ताजमहल का निर्माण होते हुए दिखाया गया था। तस्वीर में मजदूर ताजमहल का ढांचे के आगे काम करते हुए दिखाई दे रहे थे। अब इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए AI ने भगवान श्रीराम की युवावस्था की एक तस्वीर बनाई है। इस तस्वीर में बताया गया है कि जब भगवान राम 21 साल के थे तो वो कैसे नजर आते थे।

कैसे दिखते हैं AI की तस्वीर में राम

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) ने जो 2 तस्वीरें श्री राम की शेयर की है उसमें भगवान राम का मनमोहक रूप देखने को मिल रहा है। वहीं, दूसरी तस्वीर में भगवान राम के चेहरे पर हल्की सी स्माइल दिखाई दे रही है। अब ये दोनों ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यूजर्स इस तस्वीरों पर ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं।

क्या कहना है यूजर्स का तस्वीरों पर…

भगवान राम की इस तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर्स ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,’जैसा सुंदर नाम उतना सुंदर हमारे राम’। एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आज तक उन्होंने इतना सुंदर और मनमोहक चेहरा नहीं देखा’। हालांकि कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि वाल्मीकि ने रामायण में तो ये जानकारी दी है कि भगवान राम कृष्णवर्ण थे। जबकि, AI ने जो तस्वीर बनाई हैं उनमें श्री राम गोरे रंग के हैं।

Exit mobile version