News Room Post

IPL 2022: RR से हार और IPL 2022 की सबसे बड़ी गलती, जानिए इस साल क्यों क्वालीफाई नहीं कर पाई RCB

RCB TEAM

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 का यह सीजन अब अपने समापन की ओर है। ऐसे में इस सीजन के फाइनल में पहुचने वाली दो टीमों का नाम भी सामने आ गया है। गुजरात टाइटंस(GT) की टीम तो पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई है। बीते यानी शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच था। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अब राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल में जगह बना ली है। इस हार के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल 2022 से बाहर होने वाली 8वीं टीम बन गई है। इससे पहले आरसीबी ने कुल 16 मैच खेले हैं, जिसमें से उनको 9 में जीत और 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इस बार भी आरसीबी की टीम हर बार की तरह फाइनल में जाने से चूक गई। इन सब के बाद सवाल ये उठता है कि इस बार आरसीबी ने ऐसी क्या गलती की जिस वजह से वह इस सीजन के फाइनल में नहीं पहुंच पाई। इसकी सबसे बड़ी वजह जो अभी सामने निकल कर आ रही है, वो उनके प्रमुख खिलाड़ियों का सही प्रदर्शन ना कर पाना है।

 विराट कोहली का निराशाजनक प्रदर्शन

इस साल टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसी जैसे अहम खिलाड़ी अपना उपयुक्त प्रदर्शन करने से नाकमयाब रहे। जिसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर की टीम इस साल भी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी। विराट कोहली इस सीजन में कुल 16 मैच खेले, जिसमें से केवल एक बार नाबाद रहते हुए विराट ने 22.73 की औसत से 115.99 के स्ट्राइक रेट से मात्र 341 रन ही बनाए। विराट जैसे बल्लेबाज के लिए और उनके प्रशंसकों के लिए यह आंकड़ा बेहद निराशाजनक है। वहीं, दूसरी तरफ फॉफ डुप्लेसी ने का भी इस सीजन अच्छा नहीं रहा।

Exit mobile version