News Room Post

Love Jihad: यूपी में सपा की पूर्व विधायक के कॉलेज में लव जिहाद की कोशिश, हंगामे के बाद टीचर बर्खास्त

whats app

बिजनौर। यूपी के बिजनौर में सपा की पूर्व विधायक रुचि वीरा के वीरा इंजीनियरिंग कॉलेज के एक टीचर ने लव जिहाद की कोशिश की। टीचर ने कई छात्राओं को शादी करने और दोस्त बनाने के वाट्सएप मैसेज किए। इस पर छात्राओं ने उसका विरोध किया। टीचर जब नहीं माना, तो छात्राओं ने इसकी जानकारी अपने घरवालों को दी। इस पर सोमवार को छात्राओं के घरवाले कॉलेज पहुंचे और जमकर हंगामा किया। हंगामे के बाद कॉलेज प्रबंधन ने टीचर को बर्खास्त कर दिया है। कॉलेज के निदेशक एसके पोरवाल ने कहा कि आरोपी टीचर अरशद को निकाल दिया गया है। उनका दावा है कि इस मामले की छात्राओं ने पहले कभी शिकायत नहीं की थी।

बिजनौर में बीएसएनएल दफ्तर के पास सपा की पूर्व एमएलए रुचि वीरा का कॉलेज है। रुचि वीरा अभी बीएसपी में हैं। कॉलेज में टीचर अरशद ने छात्राओं को आपत्तिजनक मैसेज भेजे। एक छात्रा को उसने शादी का प्रस्ताव दिया। छात्रा ने विरोध किया और कहा कि आप मेरे टीचर हैं, तो अरशद ने वाट्सएप चैट पर लिखा कि वो शादी करने के लिए नौकरी छोड़ने को तैयार है। एक और छात्रा को उसने लिखा कि ब्वॉयफ्रेंड बनना चाहता है। इसी तरह के कई मैसेज उसने अन्य छात्राओं को भी भेजा था। इसकी जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP को हुई, तो उन्होंने छात्राओं और उनके घरवालों को इकट्ठा कर कॉलेज में हंगामा बरपा दिया।

एसएसआई सुनील कुमार ने मीडिया को बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस कॉलेज गई थी। छात्राओं से आरोपी टीचर के खिलाफ तहरीर मांगी गई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। छात्र नेता मोहित राजपूत ने बताया कि जिन छात्राओं को मैसेज किए गए, उनमें से एक नजीबाबाद और दूसरी बिजनौर की रहने वाली है। उन्होंने इसके पीछे लव जिहाद की साजिश का आरोप लगाया है। बता दें कि लव जिहाद के खिलाफ यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कानून भी बना रखा है। माना जा रहा है कि जल्दी ही तहरीर मिलने पर पुलिस आरोपी टीचर अरशद को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।

Exit mobile version