News Room Post

Agenda Of PM Modi: लोन की ब्याज दरों में राहत समेत इन योजनाओं को तीसरी टर्म में लागू करेंगे पीएम मोदी!, पहले 100 दिन का ये रहेगा एजेंडा

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों और अफसरों से कहा है कि तीसरी बार सरकार बनने के बाद 100 दिनों में जो काम करने हैं, उनका खाका तैयार रखें। अब अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर दी है कि मोदी सरकार अगर तीसरी बार बनी, तो 100 दिन में क्या काम होंगे। अखबार के मुताबिक मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन में घर के लिए होम लोन पर कम ब्याज दर का तोहफा मोदी सरकार दे सकती है। इसके अलावा पीएम रेल यात्री बीमा योजना शुरू हो सकती है।

अखबार के अनुसार 3 नए रेलवे इकोनॉमिक कॉरिडोर को भी मोदी सरकार अपने पहले 100 दिन में हरी झंडी देगी। खबर के मुताबिक स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होंगी। इसके अलावा बुलेट ट्रेन के काम को भी तेजी से किया जाना है। बुलेट ट्रेन को अहमदाबाद और मुंबई के बीच शुरू होना है। इसके लिए 2026 की डेडलाइन रखी गई है। अखबार की खबर के मुताबिक सभी मंत्रालयों और विभागों ने 100 दिन में किए जाने वाले काम का खाका तैयार कर दिया है। कैबिनेट सचिव इनकी समीक्षा कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने पहले ही दावा किया है कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी 370 सीटें हासिल करेगी। उन्होंने एनडीए के लिए भी 400 पार का नारा दिया है। मोदी और उनकी सरकार के मंत्री लगातार कह रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद देश की जनता प्रचंड बहुमत से केंद्र में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनाएगी। पीएम मोदी ने पहले ये एलान भी कर रखा है कि देश को विकसित बनाने का काम उनकी तीसरी सरकार करेगी। मोदी लगातार कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार पर और तेजी से कार्रवाई होगी। मोदी ये भी कह रहे हैं कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था भी बना दिया जाएगा।

Exit mobile version